Translate

Tuesday, 12 January 2016

नौकरी की तलाश है तो यहां करें सर्च, 10 लाख हैं मौके...


नौकरी की तलाश है तो यहां करें सर्च, 10 लाख हैं मौके

देश में कुछ ऐसे सेक्‍टर हैं, जहां इस साल नौकरी के 10 लाख मौके पैदा होने वाले हैं। अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी तलाश रहे हैं, तो यहां जॉब मिलने की सबसे ज्‍यादा संभावना है।  आपको ऐसे ही सेक्टरों के बारे में बता रहा है, जहां आसानी से नौकरी मिल सकती है...
नौकरी के लिए खास होने जा रहा साल नौकरियों के लिहाज से नया साल बेहद खास होने जा रहा है। इस साल कंपनियों की ओर से 10 लाख लोगों को रोजगार दिए जाने की संभावना है। कई जॉब पोर्टल्स ने अपने सर्वे में इस बात का दावा किया है।

मैन्‍युफैक्‍चरिंग में लाखों जॉब
इस साल मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर में लाखों जॉब पैदा होने वाली हैं। मैन्‍युफैक्‍चरिंग को बूस्‍ट देने के लिए सरकार की ओर से शुरू किए गए मेक इन इंडिया प्रोग्राम के चलते इस साल नौकरियों के लाखों मौके पैदा होने की संभावना है। एक्‍सपर्ट के मुताबिक, इस साल मैन्‍युफैक्‍चरिंग में भारी FDI आएगा। इससे तमाम नौकरियां पैदा होंगी। TimesJobs.com के COO विवेक मधुकर के मुताबिक, सरकार की ओर से मेक इन इंडिया को प्रोत्साहन दिए जाने के चलते 2016 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में डिमांड बढ़ने जा रही है। माना जा रहा है कि इस साल यहां चार लाख नौकरियां पैदा हो सकती हैं।

डिजिटल इंडिया से आईटी में जॉब
सरकार की ओर से डिजिटल इंडिया को पुश दिया जा रहा है। इससे आईटी में जॉब में ढेरों मौके खुलने वाले हैं। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक ने भारत को लेकर विशेष योजना बनाई है। इसके अलावा इस क्षेत्र में नए स्‍टार्ट-अप्‍स से भी नौकरियां पैदा होंगी। MyHiringClub.com & JobPortal.co.in  के CEO राजेश कुमार कहते हैं कि इस साल डिजिटल इंडिया में नौकरी के ढेरों मौके पैदा होंगे। यहां जॉब के 2 लाख से ज्‍यादा मौके पैदा होने की उम्‍मीद है।

इन सेक्‍टर्स में भी हैं मौंके
इसके अलावा रिटेल, फाइनेंस और टेक्‍नोलॉजी जैसे कई क्षेत्रों में उभरते स्‍टार्ट-अप इकोसिस्‍टम से 2016 नौकरियों के लिए बेहतरीन रह सकता है। MyHiringClub.com के नए सर्वे के मुताबिक, लगभग सभी बड़े नियोक्‍ता 2016 में रिक्रूटमेंट को लेकर पॉजिटिव हैं। इस साल संगठित क्षेत्र में 10 लाख नौकरियां पैदा हो सकती हैं। ई-कॉमर्स भी जॉब के लिहाज से काफी अहम होने जा रहा है।





Source :Bhaskar News

No comments:

Post a Comment