
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल में मुद्रा स्कीम लॉन्च की थी। मुद्रा यानी माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड का गठन छोटे कारोबारियों को लोन देने के लिए किया गया है। देश के लगभग सभी प्रमुख बैंक और फाइनेंस कंपनियां मुद्रा स्कीम के तहत मिलने वाला लोन उपलब्ध करा रही हैं। मुद्रा ने अलग अलग कारोबार के लिए प्रोजेक्ट प्रोफाइल तैयार कर लोगों को यह समझाने की भी कोशिश की है कि वह कितने पैसे से कौन-सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं और मु्द्रा स्कीम के तहत उन्हें कितना लोन मिल सकता है। सवा लाख रुपए या उससे कम रकम होने के बावजूद शुरू किए जा सकते हैं।
90 हजार रुपए में शुरू कीजिए बेकरी
यदि आप बेकरी प्रोडक्ट का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके पास 90 हजार रुपए होने चाहिए। इसके बाद आप नजदीकी बैंक में मुद्रा स्कीम के लोन के लिए आवेदन करिए। बैंक से आपको 2,97,500 रुपए का टर्म लोन और 1.49 लाख रुपए वर्किंग कैपिटल लोन मिल सकता है।
83 हजार रुपए में रेडीमेड गारमेंट यूनिट लगाएं
छोटे कारोबार में रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस अच्छा बिजनेस माना जाता है। यदि आप भी रेडीमेड गारमेंट बनाने की यूनिट लगाना चाहते हैं तो प्रमोटर को 83 हजार रुपए का इंतजाम करना होगा, जबकि बैंक से मशीनरी के लिए टर्म लोन 1.09 लाख रुपए और 2.23 लाख रुपए वर्किंग कैपिटल लोन मिलेगा। इस पैसे से आप 6 सिलाई मशीन, 1 ओवर लॉक मशीन, टेबल,स्टाफ की सैलरी, कच्चा माल ले सकते हैं।
1.15 लाख रुपए में शुरू करें स्टील फर्नीचर का बिजनेस
आप मुद्रा स्कीम के तहत स्टील फर्नीचर का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप केवल 1.15 लाख रुपए का इंतजाम कर लीजिए। मुद्रा बैंक के मुताबिक, इस बिजनेस के लिए आपको बैंक से वर्किंग कैपिटल पर 1.28 लाख रुपए और 2.16 लाख रुपए टर्म लोन मिल जाएगा। मुद्रा बैंक की रिपोर्ट बताती है कि यह बिजनेस शुरू करके एक साल में 2.29 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।
1.25 लाख रुपए में लगाएं फ्लोर मिल
आपके पास यदि 1.25 लाख रुपए हैं तो आप फ्लोर मिल लगा सकते हैं। फ्लोर मिल की प्रोजेक्ट कॉस्ट 2.50 लाख रुपए आएगी तो 1.25 लाख रुपए बैंक लोन कर देगा। इस फ्लोर मिल की सेल एक महीने में लगभग 1 लाख 15 हजार होगी,जिसमें लोन और खर्च घटाकर कम से कम 10 हजार रुपए बचाए जा सकते हैं।
source: bhaskar news
No comments:
Post a Comment