Translate

Monday, 15 February 2016

2 से 5 लाख रुपए में बिजनेस करने का मौका, ये 5 कंपनियां दे रही हैं फ्रेंचाइजी.

2 से 5 लाख रुपए में बिजनेस करने का मौका, ये 5 कंपनियां दे रही हैं फ्रेंचाइजी

अगर आप 2 लाख से 5 लाख रुपए तक निवेश करके किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते  हैं, तो अच्छा मौका है। इस समय कई प्रमुख कंपनियां अपना एक्सपेंशन कर रही हैं। इनकी फ्रेंचाइजी लेकर आप हर महीने अच्‍छी कमाई कर सकते हैं।

डीटीडीसी एक्‍सप्रेस लिमिटेड  (कुरियर एंड कार्गो)
कैटेगरी सप्‍लाई चेन मैनेजमेंट
वर्किंग कैपिटल- 50 हजार से 2 लाख रुपए
वर्किंग एरिया- 250 वर्ग फुट की जगह (इसकी लागत शहर एवं लोकेशन पर निर्भर करती है )।
फ्रेंचाइजी फीस-  1 लाख रुपए

एक्‍सपेंशन लोकेशन - नई दिल्‍ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, उत्‍तराखंड केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, पं बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, गुजरात, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र, गोवा, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, बिहार, झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़ तथा लक्षद्वीप, दमन और दीव आदि।

डीटीडीसी एक्‍सप्रेस डिलिवरी की शुरुआत बेंग्‍लुरु से साल 1990 में हुई थी। अब इसका नेटवर्क देशभर में है। कंपनी के रीजनल चैनल मैनेजर नवीन ठाकुर ने बताया कि 50 हजार रुपए  से 1 लाख रुपए तक फ्रेंचाइजी फीस, वर्किंग कैपिटल 50 हजार से 2 लाख रुपए एवं 250 वर्ग फीट एरिया के साथ इसको शुरू किया जा सकता है। फ्रेंचाइजी के लिए डीटीडीसी के वेबासाइट http://dtdc.in पर लॉगइन कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

अपोलो हेल्‍थ एंड लाइफस्‍टाइल लिमिटेड
कैटेगरी- डायग्‍नोस्टिक सेंटर
वर्किंग कैपिटल- 2 लाख से 5 लाख रुपए
वर्किंग एरिया- 200 वर्ग फीट जगह में स्‍टार्ट कर सकते हैं कारोबार (इसकी लागत शहर एवं लोकेशन पर निर्भर है)।
फ्रेंचाइजी फीस- 1 लाख रुपए

एक्‍सपेंशन लोकेशन- नई दिल्‍ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, उत्‍तराखंड, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, पं बंगाल, सिक्किम, गुजरात, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र, गोवा, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, बिहार और झारखंड आदि।

अपोलो हेल्‍थ एंड लाइफस्‍टाइल लिमिटेड (एएचएलएल) अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप की सहायक कंपनी है। इसे साल 2002 में शुरू किया गया, जिसका हेडक्‍वाटर हैदराबाद में है। यह कंपनी डायग्‍नोस्टिक सेंटर खोलने के लिए साल 2015 से फ्रेंचाइजी देने का काम कर रही है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार एएचएलएल के डायग्‍नोस्टिक सेंटर के लिए फ्रेंचाइजी फीस 1 लाख रुपए, वर्किंग कैपिटल, 2 लाख से 5 लाख रुपए और वर्किंग एरिया 200 वर्ग फुट है। फ्रेंचाइजी के लिए एएचएलएल के वेबसाइट http://www.apollodiagnostics.in/franchise-patient-care-center पर जाकर लॉग इन करके ऑनलाइन अप्‍लाई किया जा सकता है। इसके बाद तय मानकों को पूरा करके देश के किसी भी हिस्‍से में इसकी फ्रेंचाइजी लेकर आप कारोबार शुरू कर सकते हैं।

अमेरिकन किड्ज प्‍ले स्‍कूल
कैटेगरी- प्‍ले एंड प्री नर्सरी स्‍कूल
वर्किंग कैपिटल- 2 लाख से 5 लाख रुपए
वर्किंग एरिया- यह कारोबार 1200 से 1500 वर्ग फीट जगह में शुरू कर सकते हैं (इसकी लागत शहर एवं उसके लोकेशन पर निर्भर है )।
फ्रेंचाइजी फीस-  50 हजार रुपए

एक्‍सपेंशन लोकेशन- दिल्‍ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, पं बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, गुजरात, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र, गोवा, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पुड्डुचेरी, चंडीगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा लक्षद्वीप, दमन और दीव आदि।

प्‍ले और प्री नर्सरी स्‍कूल एजुकेशन के क्षेत्र में बिजनेस करने के इच्‍छुक लोगों के लिए अमेरिकन किड्ज एक बेहतर अवसर आपको दे रहा है। कंपनी के सीईओ आमोद भारद्वाज ने बताया कि देश के किसी भी शहर में यदि कोई व्‍यक्ति अमेरिकन किड्ज प्‍ले स्‍कूल की फ्रेंचाइजी लेने का इच्‍छुक है तो 2 लाख से 5 लाख रुपए के  इंवेस्‍टमेंट इसके अलावा  50 हजार रुपए फ्रेंचाइजी फीस एवं 1200 से 1500 वर्ग फुट जगह में इसे कोई भी शुरू कर सकता है। इसके लिए http://www.americankidz.edu.in पर लॉग इन कर आपको ऑनलाइन अप्‍लाई करना होगा उसके बाद सारी प्रक्रिया पूरी करके आप इसकी फ्रेंचाइजी ले सकता है।

स्‍मार्ट स्‍कूल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड
कैटेगरी- प्‍ले एंड प्री नर्सरी स्‍कूल
वर्किंग कैपिटल- 50 हजार से 2 लाख रुपये
वर्किंग एरिया- जरूरी नहीं, घर से भी शुरू कर सकते हैं।  (इसकी लागत शहर एवं लोकेशन पर निर्भर है )।
फ्रेंचाइजी फीस- 1.5 लाख रुपए

एक्‍सपेंशन लोकेशन- नई दिल्‍ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और  नागालैंड, पं बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, गुजरात, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र, गोवा, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश तथा  बिहार, झारखंड, पुडूचेरी, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, दमन और दीव आदि।

स्‍मार्ट स्‍कूल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत साल 2008 में शुरू हुई थी, जिसके बाद साल 2011 से इसकी फ्रेंचाइजी देने का काम शुरू हुआ। इसके बिजनेस हेड मुकुल धूल ने बताया कि अगर आप भी  एजुकेशन से संबंधित बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो स्‍मार्ट स्‍कूल का फ्रेंचाइजी लेकर अपने घर में ही इसको शुरू कर सकते हैं। जिसके लिए वर्किंग कैपिटल 50 हजार से 2 लाख रुपए, फ्रेंचाइजी फीस 1.5 लाख रुपए की जरूरत होती  है। इसके लिए आपको इसके वेबसाइट http://www.smartschoolonline.in पर लॉग इन करके ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हैं। 

वेज एंड सॉल्‍यूशनस प्राइवेट लिमिटेड
कैटेगरी- एचआर एंड रिक्रूटमेंट
वर्किंग कैपिटल- 50 हजार से 2 लाख रुपये
वर्किंग एरिया- 200 वर्ग फुट जगह में शुरू हो सकता है कारोबार  (इसकी लागत शहर एवं लोकेशन पर निर्भर है जिसे यहां नहीं दिया गया है)।
फ्रेंचाइजी फीस- 1.50 लाख रुपए

एक्‍सपेंशन लोकेशन- नई दिल्‍ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, उत्‍तराखंड केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड पं बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, गुजरात, राजस्‍थान महाराष्‍ट्र, गोवा, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, बिहार, झारखंड एवं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़ तथा लक्षद्वीप, दमन और दीव आदि।

वेज एंड सॉल्‍यूशन प्राइवेट लिमिटेड स्‍पेशलाइज्‍ड ह्यूमन रिर्सोसेज सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है जो मुख्‍य रूप से देशभर में कॉरपोरेट और मल्‍टी नेशनल कंपनियों (एमएनसी) के लिए मैनपॉवर सप्‍लाई का काम करती है। जहां पर लोगों को ट्रेनिंग देने के साथ बड़ी-बड़ी कंपनियों में प्‍लेस्‍मेंट दिलाने का काम किया जाता है। इसके डायरेक्‍टर अरुण बालकृष्‍णन ने बताया कि इसके फेंचाइजी के लिए वर्किंग कैपिटल 2 लाख से 5 लाख रुपए, फ्रेंचाइजी फीस 1.50 लाख रुपए और वर्किंग एरिया के लिए 200 वर्ग फुट जगह की जरूरत होगी। जिसे इसके वेबसाइट  http://www.waaysandsolutions.com पर लॉग इन करके ऑनलाइन अप्‍लाई करके सभी प्रक्रियाओं को पूरी करके इसकी फ्रेंचाइजी लेकर कारोबार शुरू कर सकते हैं।   

No comments:

Post a Comment