Translate

Friday, 23 October 2015

ये हैं घर बैठे सबसे ज्यादा कमाई वाले जॉब, मिलती है घंटे के हिसाब से फीस.

ये हैं घर बैठे सबसे ज्यादा कमाई वाले जॉब, मिलती है घंटे के हिसाब से फीस

इंटरनेट के बढ़ते चलन के साथ जॉब मार्केट में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। एक तरफ जहां फ्रीलांस का चलन बढ़ा है वहीं कंपनियां भी अपने काम के लिए एक्सपर्ट्स को ऊंची कीमत ऑफर कर रही हैं। ऑनलाइन स्टाफिंग कंपनी एलेंस और अपवर्क की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट के जरिए न केवल लोगों को जॉब ढूंढने में आसानी हुई है, बल्कि कंपनियों के लिए भी काम कराना काफी आसान हो गया है। आज हम आपको उन जॉब के बारे में बताएंगे जिनमें फ्रीलांसर सबसे ज्यादा कमाई करते  हैं। ये रिपोर्ट 1 जनवरी से 31 मई 2015 के बीच स्टाफिंग कंपनी एलेंस और अपवर्क के वेतन डाटा पर आधारित है।

लीगल कंसल्टेंट
लीगल कंसल्टेंट वो शख्स होता है जो किसी कंपनी को या फिर किसी दूसरे व्यक्ति को कानून से जुड़े मामले में राय दे सकता है। कंसल्टिंग वर्क होने की वजह से लीगल कंसल्टिंग का काम घर से किया जा सकता है। एलेंस की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में लीगल कंसल्टेंट की मांग है। रिपोर्ट के मुताबिक एक लीगल कंसल्टेंट को 68 डॉलर प्रति घंटे तक आसानी से मिल सकते हैं। वहीं इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ के एक्सपर्ट को 100 डॉलर प्रति घंटे से ज्यादा मिल सकते हैं। भारतीय रुपए में ये रकम 4400 से 6000 रुपए प्रति घंटे के बराबर है। इसके लिए आपको कानून की पढ़ाई करनी होगी। अगर आपको आय बढ़ानी है तो किसी खास देश या सेक्टर के कानूनों पर फोकस बढ़ाना होगा। 

फाइनेंशियल राइटिंग
अगर आपकी फाइनेंशियल मामलों पर समझ मजबूत है साथ ही भाषा पर भी पकड़ है। तो आप फाइनेंशियल राइटिंग के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस सेक्टर के माहिर खिलाड़ी फ्रीलांस काम करते हैं। फाइनेंस और बिजनेस पर अच्छा लिखने वाले को 57 डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से कमाई हो सकती है। ये 3700 रुपए प्रति घंटे के बराबर है। अगर आप फाइनेंशियल राइटर बनना चाहते हैं तो आपको भाषा, और सब्जेक्ट पर पकड़ मजबूत होनी चाहिए।

इंटरनेट सिक्युरिटी
इंटरनेट के जरिए होने वाली चोरियों और हेराफेरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब कंपनियां ज्यादा से ज्यादा रकम इंटरनेट सिक्योरिटी पर खर्च कर रही हैं। इसके लिए कंपनियां एक्सपर्ट को हायर करती हैं, जिससे वह वेबसाइट की  सिक्युरिटी बेहतर करता है । इसके साथ ही वह वेबसाइट पर वायरस या फिर किसी भी तरह के खतरे से बचाने के लिए अलर्ट करता है। इंटरनेट सिक्युरिटी के लिए एक्सपर्ट को 51 डॉलर तक यानी 3300 रुपए प्रति घंटे मिल सकते हैं।

इंडस्ट्रियल डिजाइनिंग
अगर आपको इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट की डिजाइन का शौक है तो इंडस्ट्रियल डिजाइनिंग आपके लिए घर बैठे अच्छी कमाई के मौके दे सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इंडस्ट्रिय डिजाइनिंग के लिए कंपनियां आपको 35 डॉलर यानी करीब 2200 रुपए प्रति घंटे तक भुगतान कर सकती हैं।  वहीं बुक कवर डिजाइनिंग के लिए भी अवसरों की कमी नहीं है। रिपोर्ट में बुक कवर डिजाइनिंग को भी टॉप फ्रीलांस जॉब में जगह मिली है। इसके लिए भी करीब 33 डॉलर प्रति घंटे तक भुगतान संभव है।

डाटा साइंस
अगर आपको आंकड़ों से खेलने का शौक है तो डाटा साइंस में आपके लिए काफी स्कोप है। डाटा साइंस में काफी बड़े डाटा की रिसर्च कर आपको ऐसे पैटर्न की तलाश करनी होती है जिससे किसी कंपनी या प्रोजेक्ट के लिए कारगर स्ट्रेटजी बनाई जा सके। एलेंस और अपवर्क की रिपोर्ट के मुताबिक डाटा साइंस में एक्सपर्ट्स को 30 डॉलर प्रति घंटे की दर से काम मिल सकता है। भारतीय रुपए में ये करीब 2000 रुपए प्रति घंटा है।

No comments:

Post a Comment