इंटरनेट पर वीडियो कंटेंट की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अच्छी क्वालिटी के कैमरा और सस्ते स्मार्टफोन के चलते लगातार वीडियो कंटेंट मार्केट में आ रहा है। ऐसे में तेजी से वीडियो अपलोड करने और शेयर करने का चलन बढ़ा है। आपकी यह हॉबी आपके लिए कमाई का भी जरिया बन सकती है। आप यू-ट्यूब पर वीडियो शेयर करके कमाई कर सकते हैं।
इस तरह होती है कमाई
यू-ट्यूब पर चलने वाले वीडियो में डिजिटल विज्ञापन होता है। इस विज्ञापन से जितनी कमाई होती है उसका 55% हिस्सा पब्लिशर को जाता है। जबकि,45% हिस्सा गूगल के पास होता है। वीडियो बनाने वालों की कमाई सीपीएम (कॉस्ट पर 1000 व्यू), सीपीसी (कॉस्ट पर क्लिक) और सीटीआर (क्लिक थ्रू रेट) पर निर्भर करती है।...
इन स्टेप्स को फॉलो करने से हो सकती है अर्निंग
1. गूगल अकाउंट
1. गूगल अकाउंट
यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले, लॉगइन की जरूरत होगी। इसके लिए आपका गूगल पर अकाउंट होना चाहिए। यानि आपकी जीमेल आईडी। ... जीमेल वाले यूजर्स को अलग से यूट्यूब अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होती। आप जीमेल अकाउंट से ही यूट्यूब एक्सेस कर सकते हैं।...
2. यूट्यूब चैनल
2. यूट्यूब चैनल
गूगल अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको वीडियो अपलोड करने के लिए यूट्यूब चैनल क्रिएट करना होगा। यह चैनल यू-ट्यूब पर आपका अकाउंट होता है। इसमें वीडियो अपलोड, व्यूज आदि की जानकारी रहती है। यूट्यूब के माई चैनल फीचर से आप अपना चैनल क्रिएट कर सकते हैं। इसके बाद इसमें वीडियो, स्लाइड शो के रूप में वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं।
3. कैसे वीडियो करें अपलोड
3. कैसे वीडियो करें अपलोड
वीडियो अपलोड करने के लिए आपको वीडियो मैनेजर की मदद लेनी होती है। यहां आप वीडियो में कई तरह की एडिटिंग कर सकते हैं। लेकिन वीडियो यूनीक होना चाहिए, क्योंकि यूनिक आइडिया वाले वीडियो ही आपके चैनल पर यूजर्स को लेकर आएगा। ध्यान रहे, किसी और के बनाए वीडियो अपलोड नहीं करें। इससे आपको कॉपीराइट एक्ट का सामना करना पड़ सकता है। यूनीक आइडिया वाले वीडियो से ही आपके चैनल पर यूजर्स आएंगे और इससे कमाई के चांस बढ़ेंगे।
4. किस तरह होगी कमाई
यू-ट्यूब चैनल बनाने के बाद आपको गूगल एडसेंस अकाउंट बनाना होगा। एडसेंस गूगल के विज्ञापन डाटा का ऑफिशियल टूल है। यहां आपके यूट्यूब चैनल को कितने लोगों ने देखा और कितनों ने विज्ञापन पर क्लिक किया, इसकी पूरी जानकारी रहती है। इन विज्ञापनों के क्लिक से कितना पैसा मिला, इसकी जानकारी मिल जाएगी। एडसेंस अकाउंट क्रिएट करने के साथ ही आपको यूट्यूब के मोनेटाइजेशन फीचर को इनएबल करना होता है। यह फीचर यूट्यूब की चैनल सैटिंग्स में दिया होता है। इस फीचर को एक्टिवेट करने का मतलब है कि आपके वीडियोज पर विज्ञापन दिखना शुरू हो जाएंगे और जो यूजर्स इन विज्ञापनों को क्लिक करके देखेंगे, उनका पैसा आपको मिलेगा। हालांकि मोनेटाइज फीचर को इनएबल करने के बाद यूट्यूब आपके चैनल की पूरी जांच करता है और इसके मानकों पर खरा उतरने के बाद ही आपके वीडियोज पर विज्ञापन दिखना शुरू होते हैं।
5. अपने सभी चैनल को करें शेयर
एक बार यू-ट्यूब चैनल बनाने और वीडियोज अपलोड करने के बाद आप अपने चैनल को ज्यादा से ज्यादा साइट्स पर शेयर करें। मसलन, आप फेसबुक, टि्वटर या फिर अपने पर्सनल ब्लॉग पर इसे शेयर कर सकते हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि आपके यू-ट्यूब चैनल पर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी। जितने लोग आपका चैनल देखेंगे, उतनी ही आपकी कमाई बढ़ेगी।
6. हर दिन करें अपडेट, बढ़ेगी कमाई
लगातार आपके यूट्यूब चैनल पर लोग वीडियो देखने आएं और हमेशा उन्हें कुछ नया वीडियो मिले, तो आपके चैनल की पॉपुलरिटी बढ़ेगी। इससे वीडियोज पर व्यूज बढ़ेंगे और इसका फायदा आपको कमाई के रूप में होगा। हर नए वीडियो में कुछ ना कुछ नया हो, तो आप यूजर्स को इंगेज करके रख सकते हैं। जितना ज्यादा समय आपके वीडियोज पर लोग बिताएंगे, आपकी कमाई उतनी ही बढ़ेगी।
7. इस तरह बनें यू-ट्यूब के पार्टनर, करें पैसे ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट
इन सब के अलावा आप यू-ट्यूब के पार्टनर भी बन सकते हैं जिससे आपको अच्छा कंटेंट बनाने के टूल्स, सुझाव और बेहतर आईडियाज मिलते हैं। यूट्यूब पार्टनर बनकर प्राइज भी जीत सकते हैं। प्राइज किसी भी वीडियो के सबसे ज्यादा हिट्स पर डिपेंड करता है। यूट्यूब पार्टनर आप कभी भी बन सकते हैं। इसके साथ, जैसे ही आपके यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन आना शुरू होते हैं और लोग आपके वीडियोज को देखना शुरू करते हैं, आपकी कमाई बढ़ जाएगी। आप 10 डॉलर की कमाई हो जाने के बाद कभी भी भुगतान के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment