
आपके पास घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने का अच्छा मौका है। जिसे आप इन 5 वेबसाइटों पर अपना रजिस्ट्रेशन करके सुविधा और समय के अनुसार 100 घंटे काम करके 60 हजार रुपए तक हर महीने कमा सकते हैं। इस तरह की कई बेवसाइट्स मौजूद हैं, जिनके जरिए आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के काम शुरू कर सकते हैं।
इन वेबसाइट्स से बिना इन्वेस्टमेंट कमाएं पैसे
बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एम टर्क, ओ डेस्क, स्क्रिप्टेड, फीवर और इलैंस वेबसाइट्स पर रजिस्टर्ड होना होगा। इसके बाद आप ऑनलाइन जॉब के लिए साइन-इन कर सकते हैं। साथ ही, साइन-इन करते समय आपको इंटरनेशनल डिजिटल वॉलेट पर अपना रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। रजिस्ट्रेशन का विकल्प वेबसाइट को साइन-इन करने के बाद आता है। ऐसा इसलिए जरूरी है, ताकि काम पूरा होने के बाद बिना किसी रुकावट के पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए।
क्या है इंटरनेशनल डिजिटल वॉलेट
यह एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट है, जिसका उपयोग बिजनेस संबंधी काम के लिए किया जाता है। यह हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है और यह आपके बैंक अकाउंट से भी जुड़ जाता है, जिसके जरिए आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होता रहता है।
अमेजन मेकैनिकल टर्क पर हिट से कमाएं पैसा
एम टर्क (अमेजन मेकैनिकल टर्क) एक मार्केट प्लैटफॉर्म है, जहां फ्रीलांसर और डेवलपर्स के तौर पर बिजनेस से संबंधित काम कराया जाता है। इस प्लेटफॉर्म पर कारोबार से संबंधित छोटे-छोटे काम होते हैं, जिसको ऑनलाइन पूरा किया जाता है। इन सभी काम को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर ऑनलाइन काम करने वाले को सौंप दिया जाता है। इसके बाद हिट के आधार पर उसका पेमेंट होता है। उदाहरण के तौर पर एक शॉपिंग बिल से किसी आइटम को निकालकर एक्सेल सीट में उसे जोड़ना होता है। ऐसे काम को पूरा करने में 3 मिनट से भी कम समय लगता है, जिसके लिए एम टर्क आपको 5 रुपए देती है। अमेजन मेकैनिकल टर्क डॉट कॉम के साथ काम शुरू करने के लिए आप
https://www.mturk.com
पर लॉग इन करें। इसके बाद आप स्टेप बाई स्टेप इसको क्लिक करते जाएंगे और आपका काम पूरा हो जाएगा।
स्टेप वन:- फाइंड वर्क
स्टेप टू :- अपने हिट पर काम करें
स्टेप थ्री :-किए गए काम का पेमेंट लें।
एम टर्क इस तरह के कई काम आपको घर बैठे अपनी सुविधा और समय के अनुसार करने की छूट देती है। इस तरह एम टर्क पर काम करके आप 60 हजार रुपए प्रतिमाह तक कमाई कर सकते हैं।
ओ डेस्क डॉट कॉम
ओ डेस्क एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो अपने साथ छोटे-छोटे कारोबार के लिए इंडिविजुअल्स डेवलपर्स और फ्रीलांसर को जोड़ने का काम करता है। यदि आप वेब डिजाइनिंग, लोगो डिजाइनिंग के अलावा वर्डप्रेस वेबसाइट को डेवलप और मेंटेन करने की योग्यता रखते हैं, तो इसके साथ जुड़कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। ओ डेस्क इस तरह के काम के लिए 300 रुपए तक प्रति घंटे के हिसाब से पेमेंट करती है। ओ डेस्क के साथ काम करने के लिए आपको
https://www.odesk.com पर लॉग इन करना होगा।
जहां पर सबसे पहले हाऊ इट वर्क का ऑप्शन आएगा, जिस पर क्लिक करने पर तीन ऑप्शन मिलेंगे जहां पर आपको स्टेप बाई स्टेप क्लिक करना है। यहां पर जॉब एग्रीमेंट करके आप प्रत्येक महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।
स्क्रिप्टेड डॉट कॉम
स्क्रिप्टेड फ्रीलांसर लेखकों का एक ऐसा नेटवर्क है, जिसकी वेबसाइट ऑनर जरूरत के मुताबिक कंटेंट को पोस्ट करते हैं। यदि आपकी अंग्रेजी बेहतर है और क्रिएटिव राइटिंग जानते हैं, तो 5 सौ शब्दों के कंटेंट के लिए 25 डॉलर यानी 1500 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। इस नेटवर्क के साथ जुड़कर अच्छे अंग्रेजी लेखक 60 हजार रुपए प्रतिमाह तक कमा रहे हैं। आप भी इसके साथ जुड़ना चाहते हैं तो
http://scripted.com पर लॉग इन करना होगा।
इसके बाद इस पर आपको 5 ऑप्शन मिलेंगे जहां पर काम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। इसके बाद सबसे अंत में गेट स्टार्ट का ऑप्शन दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप काम शुरू कर सकते हैं।
फीवर डॉट कॉम
फीवर डॉट कॉम एक यूनीक प्लैटफॉर्म हैं। यहां जुड़कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। हालांकि, फीवर डॉट कॉम सिर्फ ऐसे काम ही करवाता है, जिनको पूरा करने की लागत 5 डॉलर तक आती है। अगर आप लोगो डिजाइन, लेखन और अनुवाद करने का काम जानते हैं, तो फीवर डॉट कॉम आपको हर काम के लिए 5 डॉलर देगा। इसके अलावा फीवर डॉट कॉम इसलिए भी पॉपुलर है, क्योंकि यह ऐसे लोगों को काम सौंपती है जो घर बैठे तय समय-सीमा में उसे पूरा कर सकें। अगर आप इसके साथ जुड़ना चाहते हैं तो
https://www.fiverr.com पर लॉग इन करना होगा।
इसके बाद इस वेबसाइट के बीच में फाइंड सर्विस का ऑप्शन है जिस पर क्लिक करने के बाद स्टेप बाई स्टेप सारे प्रोसेस को पूरा करने के बाद इसके साथ साइन अप करना होगा जिसके बाद आप पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
इलैंस डॉट कॉम
पैसे कमाने के लिए इलैंस डॉट कॉम सबसे बड़ी ऑनलाइन वेबसाइट है। इस कैटेगरी में यह सबसे पुरानी वेबसाइट्स में से एक है। इसे 1999 में शुरू किया गया था। एक अनुमान के मुताबिक, तकरीबन 20 लाख फ्रीलांसर इसके साथ नियमित रूप से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा पिछले साल ओ डेस्क डॉट कॉम का अधिग्रहण इलैंस ने कर लिया था। अभी दोनों वेबसाइटस करीब 80 लाख लोगों के साथ जुड़कर के 180 देशों में फ्रीलांस का काम कर रही है। जबकि इन वेबसाइटस का ऑनलाइन कारोबार तकरीबन 1200 करोड़ रुपए का है। यदि आप भी घर बैठे
https://www.elance.com के साथ काम करना चाहते हैं तो इस पर लाग इन करना होगा।
इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगा जिसमें से दाहिने साइट में वर्क फाइंड करने का ऑप्शन है जिस पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी को स्टेप बाई स्टेप देकर के आप काम शुरू कर सकते हैं। जहां से आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।