Translate

Saturday, 30 January 2016

इन 5 वेबसाइट से कमाइए पैसे, 60 हजार रु महीने तक हो सकती है इनकम.


इन 5 वेबसाइट से कमाइए पैसे, 60 हजार रु महीने तक हो सकती है इनकम


आपके पास घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने का अच्छा मौका है। जिसे आप इन 5 वेबसाइटों पर अपना रजिस्‍ट्रेशन करके सुविधा और समय के अनुसार 100 घंटे काम करके 60 हजार रुपए तक हर महीने कमा सकते हैं। इस तरह की कई बेवसाइट्स मौजूद हैं, जिनके जरिए आप बिना कि‍सी इन्वेस्‍टमेंट के काम शुरू कर सकते हैं।

इन वेबसाइट्स से बिना इन्‍वेस्‍टमेंट कमाएं पैसे
बिना इन्‍वेस्‍टमेंट के ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एम टर्क, ओ डेस्‍क, स्क्रिप्‍टेड, फीवर और इलैंस वेबसाइट्स पर रजिस्‍टर्ड होना होगा। इसके बाद आप ऑनलाइन जॉब के लिए साइन-इन कर सकते हैं। साथ ही, साइन-इन करते समय आपको इंटरनेशनल डिजिटल वॉलेट पर अपना रजिस्‍ट्रेशन भी कराना होगा। रजिस्ट्रेशन का विकल्प वेबसाइट को साइन-इन करने के बाद आता है। ऐसा इसलिए जरूरी है, ताकि काम पूरा होने के बाद बिना किसी रुकावट के पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए।

क्‍या है इंटरनेशनल डिजिटल वॉलेट
यह एक तरह का इलेक्‍ट्रॉनिक वॉलेट है, जिसका उपयोग बिजनेस संबंधी काम के लिए किया जाता है। यह हर व्‍यक्ति के लिए अलग-अलग होता है और यह आपके बैंक अकाउंट से भी जुड़ जाता है, जिसके जरिए आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होता रहता है।

अमेजन मेकैनिकल टर्क पर हिट से कमाएं पैसा
एम टर्क (अमेजन मेकैनिकल टर्क) एक मार्केट प्लैटफॉर्म है, जहां फ्रीलांसर और डेवलपर्स के तौर पर बिजनेस से संबंधित काम कराया जाता है। इस प्‍लेटफॉर्म पर कारोबार से संबंधित छोटे-छोटे काम होते हैं, जिसको ऑनलाइन पूरा किया जाता है। इन सभी काम को अलग-अलग हिस्‍सों में बांटकर ऑनलाइन  काम करने वाले को सौंप दिया जाता है। इसके बाद हिट के आधार पर उसका पेमेंट होता है। उदाहरण के तौर पर एक शॉपिंग बिल से किसी आइटम को निकालकर एक्‍सेल सीट में उसे जोड़ना होता है। ऐसे काम को पूरा करने में 3 मिनट से भी कम समय लगता है, जिसके लिए एम टर्क आपको 5 रुपए देती है। अमेजन मेकैनिकल टर्क डॉट कॉम के साथ काम शुरू करने के लिए आप

 https://www.mturk.com
 पर लॉग इन करें। इसके बाद आप स्‍टेप बाई स्‍टेप इसको क्लिक करते जाएंगे और आपका काम पूरा हो जाएगा।
स्‍टेप वन:- फाइंड वर्क
स्‍टेप टू :- अपने हिट पर काम करें
स्‍टेप थ्री :-किए गए काम का पेमेंट लें।
एम टर्क इस तरह के कई काम आपको घर बैठे अपनी सुविधा और समय के अनुसार करने की छूट देती है। इस तरह एम टर्क पर काम करके आप 60 हजार रुपए प्रतिमाह तक कमाई कर सकते हैं।

ओ डेस्‍क डॉट कॉम 
ओ डेस्‍क एक ऐसा प्‍लेटफार्म है, जो अपने साथ छोटे-छोटे कारोबार के लिए इंडिविजुअल्स डेवलपर्स और फ्रीलांसर को जोड़ने का काम करता है। यदि आप वेब डिजाइनिंग, लोगो डिजाइनिंग के अलावा वर्डप्रेस वेबसाइट को डेवलप और मेंटेन करने की योग्‍यता रखते हैं, तो इसके साथ जुड़कर अच्‍छी कमाई कर सकते हैं। ओ डेस्‍क इस तरह के काम के लिए 300 रुपए तक प्रति घंटे के हिसाब से पेमेंट करती है। ओ डेस्‍क के साथ काम करने के लिए आपको
https://www.odesk.com पर लॉग इन करना होगा।
जहां पर सबसे पहले हाऊ इट वर्क का ऑप्‍शन आएगा, जिस पर क्लिक करने पर तीन ऑप्‍शन मिलेंगे जहां पर आपको स्‍टेप बाई स्‍टेप क्लिक करना है। यहां  पर जॉब एग्रीमेंट करके आप प्रत्‍येक महीने अच्‍छी कमाई कर सकते हैं।

स्‍क्रिप्‍टेड डॉट कॉम
स्क्रिप्‍टेड फ्रीलांसर लेखकों का एक ऐसा नेटवर्क है, जिसकी वेबसाइट ऑनर जरूरत के मुताबिक कंटेंट को पोस्‍ट करते हैं। यदि आपकी अंग्रेजी बेहतर है और क्रिएटिव राइटिंग जानते हैं, तो 5 सौ शब्‍दों के कंटेंट के लिए 25 डॉलर यानी 1500 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। इस नेटवर्क के साथ जुड़कर अच्‍छे अंग्रेजी लेखक 60 हजार रुपए प्रतिमाह तक कमा रहे हैं। आप भी इसके साथ जुड़ना चाहते हैं तो
http://scripted.com पर लॉग इन करना होगा।
इसके बाद इस पर आपको 5 ऑप्‍शन मिलेंगे जहां पर काम के बारे में विस्‍तृत जानकारी दी गई है। इसके बाद सबसे अंत में गेट स्‍टार्ट का ऑप्‍शन दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप काम शुरू कर सकते हैं।

फीवर डॉट कॉम
फीवर डॉट कॉम एक यूनीक प्‍लैटफॉर्म हैं। यहां जुड़कर आप अच्‍छी कमाई कर सकते हैं। हालांकि, फीवर डॉट कॉम सिर्फ ऐसे काम ही करवाता है, जिनको पूरा करने की लागत 5 डॉलर तक आती है। अगर आप लोगो डिजाइन, लेखन और अनुवाद करने का काम जानते हैं, तो फीवर डॉट कॉम आपको हर काम के लिए 5 डॉलर देगा। इसके अलावा फीवर डॉट कॉम इसलिए भी पॉपुलर है, क्‍योंकि यह ऐसे लोगों को काम सौंपती है जो घर बैठे तय समय-सीमा में उसे पूरा कर सकें। अगर आप इसके साथ जुड़ना चाहते हैं तो
https://www.fiverr.com पर लॉग इन करना होगा।
इसके बाद इस वेबसाइट के बीच में फाइंड सर्विस का ऑप्‍शन है जिस पर क्लिक करने के बाद स्‍टेप बाई स्‍टेप सारे प्रोसेस को पूरा करने के बाद इसके साथ साइन अप करना होगा जिसके बाद आप पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

इलैंस डॉट कॉम
पैसे कमाने के लिए इलैंस डॉट कॉम सबसे बड़ी ऑनलाइन वेबसाइट है। इस कैटेगरी में यह सबसे पुरानी वेबसाइट्स में से एक है। इसे 1999 में शुरू किया गया था। एक अनुमान के मुताबिक, तकरीबन 20 लाख फ्रीलांसर इसके साथ नियमित रूप से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा पिछले साल ओ डेस्‍क डॉट कॉम का अधिग्रहण इलैंस ने कर लिया था। अभी दोनों वेबसाइटस करीब 80 लाख लोगों के साथ जुड़कर के 180 देशों में फ्रीलांस का काम कर रही है। जबकि इन वेबसाइटस का ऑनलाइन कारोबार तकरीबन 1200 करोड़ रुपए का है। यदि आप भी घर बैठे
https://www.elance.com के साथ काम करना चाहते हैं तो इस पर लाग इन करना होगा।
इसके बाद आपको दो  ऑप्‍शन मिलेगा जिसमें से दाहिने साइट में वर्क फाइंड करने का ऑप्‍शन है जिस पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी को स्‍टेप बाई स्‍टेप देकर के आप काम शुरू कर सकते हैं। जहां से आप हर महीने अच्‍छी कमाई कर सकते हैं।

Tuesday, 19 January 2016

घर में शुरू करें डे केयर का काम, हो सकती है लाख रुपए महीने की कमाई.


घर में शुरू करें डे केयर का काम, हो सकती है लाख रुपए महीने की कमाई

डे-केयर सेंटर या क्रेच का कारोबार शहरों में तेजी से बढ़ रहा है। न्यूक्लियर फैमिली में पति-पत्नी दोनों के नौकरी करने के कारण क्रेच की डिमांड लगातार बढ़ रही है। दिल्ली-एनसीआर में डे केयर वाले बच्चों को हफ्ते में छह दिन और 8 घंटे संभालने के लिए 5,000 से 10,000 रुपए फीस लेते हैं। अगर आपके पास घर में खाली कमरे हैं, तो आप भी डे केयर का कारोबार शुरू कर सकते हैं। 

क्यों बन रहा है प्रॉफिटेबल बिजनेस
पेरेंट्स के पास वर्किंग आवर में बच्चों को संभालने के लिए समय नहीं है। इसलिए वह बच्‍चों को संभालने के लिए भरोसेमंद विकल्प खोजते हैं। यही कारण है कि डे केयर कारोबार प्रॉफिटेबल बिजनेस बनता जा रहा है। यह कारोबार शुरू करना काफी आसान है। हालांकि, स्टैंडर्ड मेंटेन करना और मॉनिटरिंग रखना जरूरी है। साफ-सफाई, बच्चों के खेलने का एरिया, बच्चों की सुरक्षा, और बच्चों पर मॉनिटरिंग के जरिए ही डे केयर पर पेरेंट्स का भरोसा बढ़ता है।

कितना करना होगा निवेश
यह कारोबार शुरू करने के लिए 2 से 10 लाख रुपए की जरूरत है। हालांकि अगर आपके पास अपना घर या एरिया है, तो इस कारोबार को 50 हजार रुपए से भी शुरू किया जा सकता है। क्‍योंकि आपको रेंट का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा। आप डे केयर कारोबार से एक लाख रुपए महीना तक कमा सकते हैं।

कितनी चाहिए जगह
डे केयर के लिए आपको 1500 – 2000 वर्ग फीट एरिया चाहिए। कमरे हवादार और बड़े होने चाहिए। खेलने के लिए जगह, साफ किचन, प्ले रूम के लिए जगह चाहिए।

वन टाइम कॉस्ट
किड्स फर्नीचर, किड्स टॉयज, पज्जल गेम, टीवी, एसी, फ्रिज, माइक्रोवेव ओवन, जानकारी वाले चार्ट। इसमें करीब पचास हजार रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे।
ऑपरेटिंग कॉस्ट
डे केयर चलाने के लिए कर्मचारियों का वेतन, बिजली-पानी का बिल आपकी फिक्सड कॉस्ट है।

रजिस्ट्रेशन
 म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में जाकर रजिस्टर कराना होगा।
प्रोफेशनल स्टॉफ
आपको बच्चों के लिए प्रोफेशनल स्टॉफ भी रखना होगा। जैसे प्री स्कूल टीचर स्टाफ और मेड।
सीसीटीवी कैमरा
 अपने डे केयर में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं। जिससे जरूरत पड़ने पर पेरेंट्स बच्चों की विडियो को लाइव अपने मोबाइल पर देख सकें। इससे आपके डे-केयर पर अभिभावकों का भरोसा बढ़ेगा।

इन बातों का रखना होगा ध्यान
आपके पास बच्चों का डॉक्टर, डाइटीशियन होना चाहिए, जो आपकी फोन कॉल पर इमरजेंसी में आ सके। आपको ध्यान रखना होगा कि आप बच्चों के साथ डील कर रहे हैं। इसलिए फर्नीचर, एक्टिविटी एरिया और इंफ्रास्ट्रक्चर ऐसा होना चाहिए जिससे उन्हें कोई चोट न लगे।
अन्य
हैंडआउट जिसमें, टॉडलर (शिशु) के खाने का मेन्यु और एक्टिविटी लिखी हो।

फेसबुक और ब्लॉग बनाकर कीजिए प्रचार
अपने डे केयर का प्रचार करने के लिए विज्ञापन कीजिए। फेसबुक और ब्लॉग पेज बनाकर डे केयर का प्रमोशन कर सकते हैं। फेसबुक और ब्लॉग पेज माउथ टू माउथ प्रमोशन का काम करता है। आप लोकल न्यूजपेपर में विज्ञापन दे सकते हैं।

Saturday, 16 January 2016

कम पैसे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, हर महीने कमा सकते हैं 20 हजार रुपए.

कम पैसे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, हर महीने कमा सकते हैं 20 हजार रुपए


कम पैसे में बिजनेस शुरू करने के कई बेहतर ऑप्शन इस समय मौजूद हैं। जिन्हें एक लाख से दो लाख रुपए में शुरू किया जा सकता है। साथ ही आसानी से हर महीने 20 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए की कमाई की जा सकती है।

ऑफिस मैटेरियल सप्‍लायर

कम पैसे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, हर महीने कमा सकते हैं 20 हजार रुपए
भारत में हर साल ऑफिस एवं स्‍कूल में बहुत सारे मैटेरियल (स्‍टेशनरी एवं अन्‍य सामान)  की जरूरत होती है। इन मैटेरियल की सप्‍लाई का बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत कम पूंजी की जरूरत पड़ती है। खासकर इस बिजनेस को यदि आप जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करके सरकारी दफ्तरों से ऑर्डर लेकर सप्‍लाई करते हैं तो इसमें बहुत मुनाफा है। इस बिजनेस के लिए आपको एक नेटवर्क बनाना होगा एवं ऑफिस में रेग्‍युलर बेसिस पर विजिट करना होगा। साथ ही आपको अपने बिजनेस के बारे में संभावित क्लाइंट्स को संतुष्‍ट करने की क्षमता होनी चाहिए।

रिक्रूटमेंट फर्म
रिक्रूटमेंट फर्म भी एक सफल और बेहतरीन बिजनेस आइडिया है, क्‍योंकि बेरोजगारों  की तुलना में ऐसी कंपनियों की संख्या काफी कम  है। इस बिजनेस के लिए आपको सिर्फ एक छोटा सा ऑफिस स्‍पेस और कुछ छोटी एवं बड़ी कंपनियों से संपर्क रखने की जरूरत पड़ेगी। इस बिजनेस की डिमांड आर्थिक संकट बढ़ने के साथ ही बढ़ जाती है। खासकर भारत और ग्‍लोबल स्‍तर पर कांट्रैक्‍ट पर रिक्रूटमेंट के लिए कंपनियां रिक्रूटमेंट फर्म पर ज्‍यादा भरोसा करती हैं। ऐसी स्थिति में आपके फर्म के जरिए रिक्रूटमेंट करने पर कंपनियां आपको कमीशन के तौर पर कुछ समय के लिए पैसे देती है।

रियल एस्‍टेट कंसल्टेंट
महानगरों एवं बड़े शहरों में जिस प्रकार से दिन-ब-दिन प्रॉपर्टी की डिमांड बढ़ रही है। उसको देखते हुए  आप रियल एस्‍टेट कंस्‍लटेंट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें पैसा कमाने के लिए बेहतर अवसर मौजूद हैं। ये बिजनेस खास तौर पर वहीं अच्छी तरह से कर सकते हैं, जहां पर आप रहते हैं। कंसल्टेंट के तौर पर आप हर डील पर 1 से 2 फीसदी का कमीशन चार्ज कर सकते हैं। इसमें मकान किराये पर दिलाने पर भी कमीशन मिलता है।

ज्‍वैलरी मेकर एवं डिजाइनर

कम पैसे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, हर महीने कमा सकते हैं 20 हजार रुपए
ज्‍वैलरी मेकिंग एवं डिजाइनर का बिजनेस भी एक बेहतर आइडिया है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप कुछ दिनों का प्रशिक्षण लेकर ज्‍वैलरी बनाने और बेचने का कारोबार शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए मार्केट में कई मौके मौजूद हैं, जिसमें आर्टिफिशियल ज्‍वैलरी मैन्‍युफैक्‍चरिंग, गोल्‍ड, डायमंड और प्‍लैटिनम ज्‍वैलरी की डिजाइन बनाना आदि शामिल है। यह बिजनेस इसलिए भी फायदेमंद है, यदि आप ज्‍वैलरी डिजाइनर का कारोबार करना चाहते हैं तो डीलर आपको इसके लिए मैटेरियल भी उपलब्‍ध कराता है।

होम कैंटीन बिजनेस 

कम पैसे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, हर महीने कमा सकते हैं 20 हजार रुपए
बहुत ही कम निवेश में घर से कैंटीन चलाना एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है। इस बिजनेस को आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं। खाना सप्लाई करने के लिए आप अपने आस-पास के ऑफिस, फैक्‍ट्री आदि में संपर्क कर सकते हैं। इन दिनों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई आदि बड़े शहरों में ऐसे बिजनेस के अच्‍छे मौके हैं। बड़े शहरों में पति-पत्नी दोनों के कामकाजी होने से उनके पास खाना बनाने का समय कम ही होता है। इस बिजनेस की सफलता की वजह भी यही है।

Tuesday, 12 January 2016

नौकरी की तलाश है तो यहां करें सर्च, 10 लाख हैं मौके...


नौकरी की तलाश है तो यहां करें सर्च, 10 लाख हैं मौके

देश में कुछ ऐसे सेक्‍टर हैं, जहां इस साल नौकरी के 10 लाख मौके पैदा होने वाले हैं। अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी तलाश रहे हैं, तो यहां जॉब मिलने की सबसे ज्‍यादा संभावना है।  आपको ऐसे ही सेक्टरों के बारे में बता रहा है, जहां आसानी से नौकरी मिल सकती है...
नौकरी के लिए खास होने जा रहा साल नौकरियों के लिहाज से नया साल बेहद खास होने जा रहा है। इस साल कंपनियों की ओर से 10 लाख लोगों को रोजगार दिए जाने की संभावना है। कई जॉब पोर्टल्स ने अपने सर्वे में इस बात का दावा किया है।

मैन्‍युफैक्‍चरिंग में लाखों जॉब
इस साल मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर में लाखों जॉब पैदा होने वाली हैं। मैन्‍युफैक्‍चरिंग को बूस्‍ट देने के लिए सरकार की ओर से शुरू किए गए मेक इन इंडिया प्रोग्राम के चलते इस साल नौकरियों के लाखों मौके पैदा होने की संभावना है। एक्‍सपर्ट के मुताबिक, इस साल मैन्‍युफैक्‍चरिंग में भारी FDI आएगा। इससे तमाम नौकरियां पैदा होंगी। TimesJobs.com के COO विवेक मधुकर के मुताबिक, सरकार की ओर से मेक इन इंडिया को प्रोत्साहन दिए जाने के चलते 2016 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में डिमांड बढ़ने जा रही है। माना जा रहा है कि इस साल यहां चार लाख नौकरियां पैदा हो सकती हैं।

डिजिटल इंडिया से आईटी में जॉब
सरकार की ओर से डिजिटल इंडिया को पुश दिया जा रहा है। इससे आईटी में जॉब में ढेरों मौके खुलने वाले हैं। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक ने भारत को लेकर विशेष योजना बनाई है। इसके अलावा इस क्षेत्र में नए स्‍टार्ट-अप्‍स से भी नौकरियां पैदा होंगी। MyHiringClub.com & JobPortal.co.in  के CEO राजेश कुमार कहते हैं कि इस साल डिजिटल इंडिया में नौकरी के ढेरों मौके पैदा होंगे। यहां जॉब के 2 लाख से ज्‍यादा मौके पैदा होने की उम्‍मीद है।

इन सेक्‍टर्स में भी हैं मौंके
इसके अलावा रिटेल, फाइनेंस और टेक्‍नोलॉजी जैसे कई क्षेत्रों में उभरते स्‍टार्ट-अप इकोसिस्‍टम से 2016 नौकरियों के लिए बेहतरीन रह सकता है। MyHiringClub.com के नए सर्वे के मुताबिक, लगभग सभी बड़े नियोक्‍ता 2016 में रिक्रूटमेंट को लेकर पॉजिटिव हैं। इस साल संगठित क्षेत्र में 10 लाख नौकरियां पैदा हो सकती हैं। ई-कॉमर्स भी जॉब के लिहाज से काफी अहम होने जा रहा है।





Source :Bhaskar News