Translate

Saturday, 26 March 2016

नौकरी के लिए तेजी से उभर रहे हैं ये शहर, जानिए क्या है मौका.

नौकरी के लिए तेजी से उभर रहे हैं ये शहर, जानिए क्या है मौका


यदि आप भी नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो इन शहरों का रुख कर सकते हैं। भारत सरकार की जनगणना के मुताबिक, दक्षिण भारत के शहरों में नौकरी जल्दी और आसानी से मिलती है। भारत सरकार के लेबर डिपार्टमेंट की ओर से 506 शहरों पर किए गए सर्वे के मुताबिक, तिरुपुर, शांतिपुर जैसे छोटे शहरों में नौकरी के ज्यादा मौके हैं। सर्वे के मुताबिक, बड़े शहरों के मुकाबले यहां तेजी से नौकरियों के अवसर बढ़ रहे हैं।

तिरुपुर
देश में टेक्सटाइल इंडस्ट्री नौकरी देने वाले सेक्टर में दूसरे नंबर पर आती है। तमिलनाडु के तिरुपुर में सबसे ज्यादा नौकरियों के मौके हैं। नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए तिरुपुर सबसे बेस्ट शहर है। यहां स्किल्ड और अनस्किल्ड लेबर के लिए टेक्सटाइल सेक्टर में नौकरी आसानी से मिल जाती है। तिरुपुर टेक्सटाइल और निटवेयर का बड़ा हब है। यहां से देश का 90 फीसदी कॉटन निट वेयर एक्सपोर्ट होता है।

शांतिपुर
पश्चिम बंगाल के इस छोटे कस्बे को हाल में ही शहर का दर्जा मिला है। शांतिपुर हैंडलूम साड़ियों के लिए फेमस है। यहां कि शांतिपुरी साड़ी मशहूर है। हैंडलूम के अलावा शांतिपुर टेक्सटाइल बेल्ट के तौर पर भी उभर रहा है। शांतिपुर लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।

इरोड
तमिलनाडु का इरोड टेक्सटाइल और एग्रीक्लचर का बड़ा हब है। यहां हल्दी, हैंडलूम और निटवेयर का प्रोडक्शन सबसे ज्यादा होता है। इरोड में सबसे ज्यादा नौकरी टेक्सटाइल, हल्दी और ऑयल इंडस्ट्री में है। यहां करीब 68.83% वर्क फोर्स इन्हीं तीन इडस्ट्री से जुड़ी हुई है। इरोड को ‘येलो सिटी’ भी कहा जाता है।

राजापलयम
तमिलनाडु के मदुरै से 85 किलोमीटर दूर राजापलयम भी टेक्सटाइल सेक्टर के बड़े केंद्र के तौर पर उभर रहा है। यह शहर अपने टूरिस्ट स्पॉट के लिए भी फेमस है। इस शहर की इकोनॉमी टेक्सटाइल, स्पिनिंग मिल्‍स और कॉटन वेविंग मिल्स पर निर्भर करती है।

मंगलागिरी
गुंटूर का मंगलागिरी शहर आंध्र प्रदेश राज्य का बड़ा टेक्सटाइल हब है। यहां लाखों की संख्या में लोगों को रोजगार मिला हुआ है। यहां टेक्सटाइल, फर्टिलाइजर, रबड़, सीमेंट इंडस्ट्री है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर है। यहां सरकार ने भी नौकरी के मौके बढ़ाने के लिए कारोबारी माहौल को बेहतर बनाया है।

बिहार, यूपी और जम्मू-कश्मीर में कम हैं नौकरी के मौके
बिहार, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के शहर सबसे कम नौकरी देने वाले शहरों की गिनती में शामिल है। इसमें बिहार के 6 शहर, यूपी के 3 शहर और जम्मू-कश्मीर का अनंतनाग शामिल है। यहां की आबादी के महज   20 फीसदी लोगों के पास रेग्युलर रोजगार है।


Monday, 21 March 2016

बेटा नहीं बेटी बनाएगी करोड़पति, जानिए कहां करें इन्वेस्ट.

बेटा नहीं बेटी बनाएगी करोड़पति, जानिए कहां करें इन्वेस्ट


समय के साथ बेटियों के लिए फाइनेंशियल प्‍लानिंग का तरीका बदल गया है। बेटी के नाम से शुरू किया गया इन्‍वेस्‍टमेंट अब आपको करोड़पति बना सकता है। केंद्र सरकार की सुकन्‍या समृद्धि स्‍कीम आपको यह मौका दे रही है। बेटी के 10 साल की उम्र तक इस स्‍कीम के तहत अकाउंट खोला जा सकता है। इससे न केवल आपका इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़ेगा, बल्कि आपको टैक्‍स छूट भी मिलेगी। आपकी बेटी की उम्र 21 साल होने पर यह अकाउंट मैच्‍योर हो जाएगा। यदि हर साल आपने इस अकाउंट में 1.5 लाख रुपए इन्‍वेस्‍ट किया है, तो मैच्‍योरिटी पर आपको 80 लाख रुपए से भी ज्‍यादा रकम मिलेगी।

एक बेटी के नाम खुलेगा एक ही खाता
आप एक बेटी के नाम से ऐसा एक ही खाता खुलवा सकते हैं। अकाउंट खुलवाते वक्‍त आपको मिनिमम 1000 रुपए का निवेश करना होगा। बाकी, एक वित्त वर्ष में आप इस स्‍कीम के तहत 1.50 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। स्कीम के तहत अकाउंट खोलने वाले व्यक्ति को 14 साल तक इन्‍वेस्‍टमेंट करना होगा। 14 साल इन्‍वेस्‍ट करने के बाद स्कीम 21 साल में मैच्योर होगी।

मिनिमम 500 रुपए कर सकते हैं जमा
एक अप्रैल, 2016 से इस स्कीम के तहत खुलने वाले अकाउंट पर 8.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा। अभी सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत 9.2 फीसदी का ब्याज मिलता है। इसके अलावा डिपॉजिट पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट पर किसी तरह का कोई टैक्स भी नहीं लगता है। अकाउंट में हर साल आपको कम से कम पांच सौ रुपए डिपॉजिट करने होंगे। अगर आप किसी साल पैसा जमा नहीं करते हैं तो पेनल्टी देनी होगी।

इस स्कीम में इन्‍वेस्‍टमेंट के फायदे
सुकन्या स्कीम में इन्‍वेस्‍ट करना फायदे का सौदा है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि अन्‍य स्मॉल सेविंग स्कीम के मुकाबले आज भी इसमें सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट मिलता है। इस स्‍कीम के साथ अच्‍छी बात यह है कि इससे बेटी की शादी और पढ़ाई के खर्च को भी आप पूरा कर सकते हैं। जो रकम आपको मैच्युरिटी के बाद मिलेगी, उस पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगेगा।

कितने खोल सकते हैं अकाउंट
सुकन्या समृद्धि अकाउंट के तहत आप एक लड़की के नाम से एक अकाउंट ही खोल सकते हैं। जिन घरों में दो बेटियां हैं या जुड़वा बच्चे हैं, उनके माता-पिता ज्यादा से ज्यादा तीन अकाउंट खोल सकते हैं। बेटी के 18 साल की उम्र होने पर अकाउंट में जमा 50 फीसदी राशि को आप विदड्रॉ कर सकते हैं। इस विदड्रॉल पर भी आपको किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देना होगा। बेटी की शादी के अवसर पर आप पूरा पैसा अकाउंट से विदड्रॉ करके इसको बंद कर सकते हैं।

कहां खुलवा सकते हैं अकाउंट
सुकन्या समृद्धि अकाउंट आप देश भर के किसी भी पोस्ट ऑफिस या फिर कुछ प्रमुख बैंकों में खुलवा सकते हैं। इसके लिए पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक में जाकर आपको फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद कैश, ड्राफ्ट या चेक की मदद से पैसा डिपॉजिट करना होगा। इसके बाद पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक की तरफ से अकाउंट खुल जाएगा और आपको अकाउंट की पासबुक भी मिल जाएगी। इस क्रम में जब भी आप अकाउंट में पैसा डिपॉजिट करें तो उसकी पासबुक में एंट्री जरूर करवा लें, ताकि आपको पता रहे कि कितना पैसा आपने जमा किया है।

इन डॉक्युमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
सुकन्या स्कीम में अकाउंट खोलने के लिए आपको जिन डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी, वे हैं-
-बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट
-माता-पिता या अभिवावक का एड्रेस प्रूफ
-माता-पिता या अभिभावक का आइडेंटिटी प्रूफ


Tuesday, 1 March 2016

अगर आपके पास है छत तो ये हैं कमाई के 4 बेस्ट मौके.

अगर आपके पास है छत तो ये हैं कमाई के 4 बेस्ट मौके

अगर किसी शहर में आपका अपना घर या ऐसी बिल्डिंग है और उसकी छत खाली पड़ी है तो आप कई बिजनेस कर सकते हैं। ये बिजनेस आपको घर बैठे अच्‍छी खासी रकम दे सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना पड़ेगा, हालांकि थोड़ी सावधानी जरूर बरतनी होगी। अगर आप बिल्कुल इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते हैं तो छत किराए पर देकर भी कमाई कर सकते हैं।

कुछ बिजनेस के लिए बैंक भी देते हैं लोन
दिलचस्‍प यह है कि इनमें से कुछ बिजनेस के लिए बैंक भी लोन देते हैं। मार्केट में ऐसी एजेंसियां भी हैं, जो आपकी छत की पहचान कर आपको बिजनेस ऑफर करती हैं। ये लोन आपको सोलर इंडस्ट्री से लेकर टेलिकॉम इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर इंडस्ट्री, रियल एस्टेट इंडस्ट्री के लिए मिल सकते हैं। मनीभास्‍कर की टीम ने ऐसे ही कुछ बिजनेस के बारे में रिपोर्ट तैयार की है। जानिए, कैसे आप सोलर से लेकर रियल एस्टेट इंडस्ट्री के साथ जुड़कर कमाई कर सकते हैं.

25 साल तक सोलर प्‍लांट से कमाएं
पिछले कुछ सालों में भारत ही नहीं, दुनिया भर में सोलर पावर को लेकर आकर्षण बढ़ा है। सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है। ऐसे में यदि अपनी बिल्डिंग की छत पर सोलर प्‍लांट लगाना चाहते हैं तो यह न केवल आपका बिजली का बिल बचा सकता है, बल्कि आप सोलर बिजनेस भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने एरिया की डिस्‍कॉम से संपर्क करना होगा, जो आपके घर पर एक मीटर लगा देगी, जिससे यह पता चलेगा कि आपने डिस्‍कॉम को कितनी बिजली बेची। कमाई के रेट हर राज्‍य की सोलर पॉलिसी के आधार पर तय हैं। जैसे कि, दिल्‍ली में प्रति यूनिट 5.30 रुपए के आधार पर डिस्‍कॉम पैमेंट करती है। सोलर प्‍लांट के लिए आपको केवल 70 से 80 हजार रुपए प्रति किलोवाट के हिसाब से इन्वेस्‍टमेंट करना होगा और जिसके जरिए आप 25 साल तक रिटर्न ले सकते हैं। इंडस्‍ट्री मानकाें के अनुसार एक प्‍लांट अधिकतम 25 साल तक काम कर सकता है।

टैरेस फार्मिंग कर कमाएं पैसा
टैरेस फार्मिंग इंडिया में लगातार पॉपुलर हो रही है। इसके लिए बिल्डिंग की छत पर ग्रीन हाउस बनाना होगा। जहां, पॉलीबैग में सब्जियों के पौधे लगाए जा सकते हैं और ड्रिप सिस्टम से निरंतर सिंचाई की जा सकती है। तापमान और मॉयश्चर को कंट्रोल करने के लिए इक्‍विपमेंट लगाने होंगे। पॉलीबैग में मिट्टी व कोकोपीट भरने होंगे। इसके लिए जैविक खाद का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है। पौधों में मच्छर या अन्य बीमारियां होने पर कीटनाशक का इस्‍तेमाल किया जाना चाहिए। जहां तक मार्केटिंग की बात है तो एक बार लोगों को आपके बारे में पता चलेगा तो लोग खुद ही सब्जियां खरीदने आपके पास पहुंचने लगेंगे। या आप उनके घरों तक भेजने के लिए डिलीवरी ब्‍वॉय भी रख सकते हैं।

छत पर लगवाएं मोबाइल टावर
अगर आपकी बिल्डिंग की छत खाली है तो आप उसे मोबाइल कंपनियों को किराए पर दे सकते हैं। कंपनियां यहां मोबाइल टावर लगाकर एक आकर्षक रकम हर महीना आपको दे देंगी। हालांकि, इसके लिए आपको न केवल आसपड़ोस के लोगों से नो ऑब्‍जेक्‍शन सर्टिफिकेट लेना होगा, बल्कि आपको स्‍थानीय नगर निगम से भी इजाजत लेनी होगी। कॉल ड्रॉप की बढ़ती समस्‍या को देखते हुए सरकार टावर लगाने के नियमों को सरल करने जा रही है, जिससे आपके मौके और बढ़ जाएंगे। बीएसएनएल के एक वरिष्‍ठ अधिकारी के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियां गांवों में एक टॉवर लगाने पर 10 से 15 हजार रुपए और शहरों में 20 से 30 हजार रुपए प्रति माह पैमेंट करती हैं।

होर्डिंग्‍स लगवा कर करें कमाई 
यदि आपकी बिल्डिंग ऐसी लोकेशन पर है, जो दूर से आसानी से दिखती हो या किसी मेन रोड के साथ लगती है तो आप अपनी छत पर होर्डिंग्‍स लगवा कर अच्‍छी खासी रकम पा सकते हैं। हर शहर में ऐसी एडवरटाइजिंग एजेंसी हैं, जो आउटडोर एडवरटाइजिंग का काम करती हैं। आप इस एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं, जो हर तरह की क्‍लीयरेंस लेकर आपकी छत पर होर्डिंग लगाएगी। हालांकि, आपको सचेत रहना होगा कि होर्डिंग लगाने से पहले एजेंसी के पास क्‍लीयरेंस हैं या नहीं, वरना आप के खिलाफ सरकारी कार्रवाई हो सकती है। होर्डिंग का किराया प्राॅपर्टी की लोकेशन के आधार पर तय होता है।


Thursday, 25 February 2016

हाउसवाइफ के लिए ये हैं 5 बेस्ट बिजनेस, 2 हजार में शुरू कर सकते हैं कारोबार.


हाउसवाइफ के लिए ये हैं 5 बेस्ट बिजनेस, 2 हजार में शुरू कर सकते हैं कारोबार


-कॉमर्स सेक्टर, स्मार्टफोन ने घर बैठे बिजनेस शुरू करने के कई मौके पैदा कर दिए हैं। अब घर बैठे महिलाएं शौकिया किए जाने वाले काम को कारोबार में बदल सकती हैं। घर बैठे आप कैसे बुटीक, बुनाई, आर्ट, पापड़ का बिजनेस कर सकते हैं।

1- होममेड लिफाफे

शादियों के समय में लिफाफों की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। खासकर डिजाइनर होममेड लिफाफों को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। आप स्‍थानीय थोक बाजार से हैंडमेड पेपर, गोल्डन लेस खरीद सकते हैं। आप अपने प्रोडक्ट थोक, रिटेल और ऑनलाइन मार्केट में बेच सकते हैं। हैंडमेड लिफाफे बनाने में आपको अपनी क्रिएटिविटी दिखानी पड़ेगी। ये आप इंटरनेट और यूट्यूब पर देख सकते हैं। यहां आपको इन्वेस्टमेंट पर 50 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।
इन्वेस्टमेंट - 2 हजार रुपए
कहां हैं मार्केट – ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट, थोक, रिटेल मार्केट और रिटेल चेन

2- बुटीक

ज्यादातर महिलाओं के पास कपड़े की सिलाई का हुनर होता है। अगर आपको नए डिजाइन करने, लेटेस्ट ट्रैंड को पहचानने की समझ है तो आप भी बुटीक खोल सकते हैं। आप इस कारोबार को घर में ही शुरू कर सकते हैं। आपको बुटीक के लिए ड्रेस मेटेरियल, लेस, धागे, डिजाइनर बटन जैसा सामान थोक मार्केट से मिल जाएगा। इस कारोबार को शुरू करने के लिए आपको न्युनतम 10 हजार रुपए से शुरू कर सकते हैं। इसमें करीब 50-60 फीसदी का प्रॉफिट मार्जिन मिल जाता है। आप इन कपड़ों ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बेच सकती है। यहां डिजाइनर वेयर की सबसे ज्यादा मांग है।
इन्वेस्टमेंट - 10 हजार रुपए
कहां हैं मार्केट - ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट, थोक, रिटेल मार्केट और रिटेल चेन

3- आर्ट एंड क्राफ्ट

हाउसवाइफ इस कारोबार को आराम से शुरू कर सकती हैं। यदि आपको घर बैठे डिजाइनर कैंडल, डेकोरेटिव पीस, पेंटिंग, डेकोरेटिव दिये बनाने का शौक है तो इसे कारोबार में तब्दील करने का अच्छा समय है। स्‍थानीय थोक बाजार से आपको बहुत कम कीमत में आर्ट और क्राफ्ट का सामान मिल जाएगा। होटल और इवोक, विल्स लाइफस्टाइल, फैब इंडिया जैसे बड़े आउटलेट पर इनकी डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। आप यहां अपने प्रोडक्ट बेच सकते हैं। प्रोडक्ट की डिमांड उसकी क्रिएटिविटी और इस बात पर निर्भर करती है कि वह दूसरे प्रोडक्ट से कितना अलग है। यहां आपको इन्वेस्टमेंट पर 50 से  60 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। बशर्ते अपने प्रोडक्ट को सही जगह बेचें।
इन्वेस्टमेंट - 5 हजार रुपए
कहां हैं मार्केट – ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट, रिटेल मार्केट और रिटेल चेन

4- कढ़ाई और बुनाई

ज्यादातर महिलाओं को घर में ही स्वेटर बनाने का शौक है, तो इसे कारोबार में तब्दील कर सकते हैं। आजकल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट हैंडमेड स्वेटर का अलग सेक्शन बनाकर बेच रही है। इस काम के लिए आप अपने आसपास की महिलाओं को जोड़ सकते हैं। बुनाई के लिए ऊन और सिलाईयां आपको थोक बाजार से मिल जाएगी। इस कारोबार में मेहनत ज्यादा है। हालांकि, आप लुधियाना से स्टॉक मंगाकर भी बेच सकते हैं। इसमें आप 3 हजार रुपए न्युनतम इन्वेस्ट कर 50 फीसदी मार्जिन कमा सकते हैं।
इन्वेस्टमेंट -3 हजार रुपए
कहां हैं मार्केट – ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट, थोक, रिटेल मार्केट और रिटेल चेन

5- पापड़ बनाना

ज्यादातर महिलाओं को घर पर पापड़ बनाने का शौक होता है। ये बिजनेस आप अपनी छत पर ही शुरू कर सकते हैं। लोकल मार्केट से पैकिंग मैटेरियल और पैकिंग मशीन खरीद लें। पैकिंग मशीन थोक बाजार में 2,500 रुपए में मिल जाएगी। पापड़ को लोकल, थोक मार्केट में बेच सकते हैं। इसके अलावा बिग-बाजार, फेयरप्राइज, रिलायंस जैसी रिटेल चेन को भी सप्लाई कर सकते हैं। यह कारोबार न्यूनतम 10 हजार रुपए में शुरू कर सकते हैं। इससे आपको 25 से 30 हजार रुपए तक की कमाई हो सकती है। यह कमाई आपके प्रोडक्ट की डिमांड, पैकिंग और एरिया पर भी निर्भर करती है।
इन्वेस्टमेंट - 10 हजार रुपए
कहां हैं मार्केट - ऑनलाइन, थोक, रिटेल मार्केट और रिटेल चेन


Monday, 15 February 2016

2 से 5 लाख रुपए में बिजनेस करने का मौका, ये 5 कंपनियां दे रही हैं फ्रेंचाइजी.

2 से 5 लाख रुपए में बिजनेस करने का मौका, ये 5 कंपनियां दे रही हैं फ्रेंचाइजी

अगर आप 2 लाख से 5 लाख रुपए तक निवेश करके किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते  हैं, तो अच्छा मौका है। इस समय कई प्रमुख कंपनियां अपना एक्सपेंशन कर रही हैं। इनकी फ्रेंचाइजी लेकर आप हर महीने अच्‍छी कमाई कर सकते हैं।

डीटीडीसी एक्‍सप्रेस लिमिटेड  (कुरियर एंड कार्गो)
कैटेगरी सप्‍लाई चेन मैनेजमेंट
वर्किंग कैपिटल- 50 हजार से 2 लाख रुपए
वर्किंग एरिया- 250 वर्ग फुट की जगह (इसकी लागत शहर एवं लोकेशन पर निर्भर करती है )।
फ्रेंचाइजी फीस-  1 लाख रुपए

एक्‍सपेंशन लोकेशन - नई दिल्‍ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, उत्‍तराखंड केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, पं बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, गुजरात, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र, गोवा, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, बिहार, झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़ तथा लक्षद्वीप, दमन और दीव आदि।

डीटीडीसी एक्‍सप्रेस डिलिवरी की शुरुआत बेंग्‍लुरु से साल 1990 में हुई थी। अब इसका नेटवर्क देशभर में है। कंपनी के रीजनल चैनल मैनेजर नवीन ठाकुर ने बताया कि 50 हजार रुपए  से 1 लाख रुपए तक फ्रेंचाइजी फीस, वर्किंग कैपिटल 50 हजार से 2 लाख रुपए एवं 250 वर्ग फीट एरिया के साथ इसको शुरू किया जा सकता है। फ्रेंचाइजी के लिए डीटीडीसी के वेबासाइट http://dtdc.in पर लॉगइन कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

अपोलो हेल्‍थ एंड लाइफस्‍टाइल लिमिटेड
कैटेगरी- डायग्‍नोस्टिक सेंटर
वर्किंग कैपिटल- 2 लाख से 5 लाख रुपए
वर्किंग एरिया- 200 वर्ग फीट जगह में स्‍टार्ट कर सकते हैं कारोबार (इसकी लागत शहर एवं लोकेशन पर निर्भर है)।
फ्रेंचाइजी फीस- 1 लाख रुपए

एक्‍सपेंशन लोकेशन- नई दिल्‍ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, उत्‍तराखंड, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, पं बंगाल, सिक्किम, गुजरात, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र, गोवा, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, बिहार और झारखंड आदि।

अपोलो हेल्‍थ एंड लाइफस्‍टाइल लिमिटेड (एएचएलएल) अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप की सहायक कंपनी है। इसे साल 2002 में शुरू किया गया, जिसका हेडक्‍वाटर हैदराबाद में है। यह कंपनी डायग्‍नोस्टिक सेंटर खोलने के लिए साल 2015 से फ्रेंचाइजी देने का काम कर रही है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार एएचएलएल के डायग्‍नोस्टिक सेंटर के लिए फ्रेंचाइजी फीस 1 लाख रुपए, वर्किंग कैपिटल, 2 लाख से 5 लाख रुपए और वर्किंग एरिया 200 वर्ग फुट है। फ्रेंचाइजी के लिए एएचएलएल के वेबसाइट http://www.apollodiagnostics.in/franchise-patient-care-center पर जाकर लॉग इन करके ऑनलाइन अप्‍लाई किया जा सकता है। इसके बाद तय मानकों को पूरा करके देश के किसी भी हिस्‍से में इसकी फ्रेंचाइजी लेकर आप कारोबार शुरू कर सकते हैं।

अमेरिकन किड्ज प्‍ले स्‍कूल
कैटेगरी- प्‍ले एंड प्री नर्सरी स्‍कूल
वर्किंग कैपिटल- 2 लाख से 5 लाख रुपए
वर्किंग एरिया- यह कारोबार 1200 से 1500 वर्ग फीट जगह में शुरू कर सकते हैं (इसकी लागत शहर एवं उसके लोकेशन पर निर्भर है )।
फ्रेंचाइजी फीस-  50 हजार रुपए

एक्‍सपेंशन लोकेशन- दिल्‍ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, पं बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, गुजरात, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र, गोवा, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पुड्डुचेरी, चंडीगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा लक्षद्वीप, दमन और दीव आदि।

प्‍ले और प्री नर्सरी स्‍कूल एजुकेशन के क्षेत्र में बिजनेस करने के इच्‍छुक लोगों के लिए अमेरिकन किड्ज एक बेहतर अवसर आपको दे रहा है। कंपनी के सीईओ आमोद भारद्वाज ने बताया कि देश के किसी भी शहर में यदि कोई व्‍यक्ति अमेरिकन किड्ज प्‍ले स्‍कूल की फ्रेंचाइजी लेने का इच्‍छुक है तो 2 लाख से 5 लाख रुपए के  इंवेस्‍टमेंट इसके अलावा  50 हजार रुपए फ्रेंचाइजी फीस एवं 1200 से 1500 वर्ग फुट जगह में इसे कोई भी शुरू कर सकता है। इसके लिए http://www.americankidz.edu.in पर लॉग इन कर आपको ऑनलाइन अप्‍लाई करना होगा उसके बाद सारी प्रक्रिया पूरी करके आप इसकी फ्रेंचाइजी ले सकता है।

स्‍मार्ट स्‍कूल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड
कैटेगरी- प्‍ले एंड प्री नर्सरी स्‍कूल
वर्किंग कैपिटल- 50 हजार से 2 लाख रुपये
वर्किंग एरिया- जरूरी नहीं, घर से भी शुरू कर सकते हैं।  (इसकी लागत शहर एवं लोकेशन पर निर्भर है )।
फ्रेंचाइजी फीस- 1.5 लाख रुपए

एक्‍सपेंशन लोकेशन- नई दिल्‍ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और  नागालैंड, पं बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, गुजरात, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र, गोवा, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश तथा  बिहार, झारखंड, पुडूचेरी, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, दमन और दीव आदि।

स्‍मार्ट स्‍कूल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत साल 2008 में शुरू हुई थी, जिसके बाद साल 2011 से इसकी फ्रेंचाइजी देने का काम शुरू हुआ। इसके बिजनेस हेड मुकुल धूल ने बताया कि अगर आप भी  एजुकेशन से संबंधित बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो स्‍मार्ट स्‍कूल का फ्रेंचाइजी लेकर अपने घर में ही इसको शुरू कर सकते हैं। जिसके लिए वर्किंग कैपिटल 50 हजार से 2 लाख रुपए, फ्रेंचाइजी फीस 1.5 लाख रुपए की जरूरत होती  है। इसके लिए आपको इसके वेबसाइट http://www.smartschoolonline.in पर लॉग इन करके ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हैं। 

वेज एंड सॉल्‍यूशनस प्राइवेट लिमिटेड
कैटेगरी- एचआर एंड रिक्रूटमेंट
वर्किंग कैपिटल- 50 हजार से 2 लाख रुपये
वर्किंग एरिया- 200 वर्ग फुट जगह में शुरू हो सकता है कारोबार  (इसकी लागत शहर एवं लोकेशन पर निर्भर है जिसे यहां नहीं दिया गया है)।
फ्रेंचाइजी फीस- 1.50 लाख रुपए

एक्‍सपेंशन लोकेशन- नई दिल्‍ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, उत्‍तराखंड केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड पं बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, गुजरात, राजस्‍थान महाराष्‍ट्र, गोवा, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, बिहार, झारखंड एवं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़ तथा लक्षद्वीप, दमन और दीव आदि।

वेज एंड सॉल्‍यूशन प्राइवेट लिमिटेड स्‍पेशलाइज्‍ड ह्यूमन रिर्सोसेज सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है जो मुख्‍य रूप से देशभर में कॉरपोरेट और मल्‍टी नेशनल कंपनियों (एमएनसी) के लिए मैनपॉवर सप्‍लाई का काम करती है। जहां पर लोगों को ट्रेनिंग देने के साथ बड़ी-बड़ी कंपनियों में प्‍लेस्‍मेंट दिलाने का काम किया जाता है। इसके डायरेक्‍टर अरुण बालकृष्‍णन ने बताया कि इसके फेंचाइजी के लिए वर्किंग कैपिटल 2 लाख से 5 लाख रुपए, फ्रेंचाइजी फीस 1.50 लाख रुपए और वर्किंग एरिया के लिए 200 वर्ग फुट जगह की जरूरत होगी। जिसे इसके वेबसाइट  http://www.waaysandsolutions.com पर लॉग इन करके ऑनलाइन अप्‍लाई करके सभी प्रक्रियाओं को पूरी करके इसकी फ्रेंचाइजी लेकर कारोबार शुरू कर सकते हैं।   

Wednesday, 3 February 2016

ऐसे करें अपने बिजनेस की शुरुआत, ये 8 टिप्स करेंगे आपकी मदद.

ऐसे करें अपने बिजनेस की शुरुआत, ये 8 टिप्स करेंगे आपकी मदद


आज के दौर में ज्यादातर युवा बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन सही दिशा और जानकारी के अभाव में कई बार आइडिया फेल हो जाता है। अगर प्लानिंग सही तरीके और कुछ चीजों को ध्यान में रखकर की जाए तो नुकसान होने की संभावना कम हो जाती है।  आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहा है, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और सफल भी हो सकते हैं।

बिजनेस की जानकारी लें:
अगर आप किसी भी बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो सबसे पहले उसके बारे में अच्छी तरह जानकारी हासिल कर लें। अगर किसी चीज की मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू करना चाहते हैं तो उसके बारे में सबकुछ जान लें। उसकी हर तरह की जानकारी जुटा लें ताकि आपको आगे किसी भी तरह का नुकसान ना हो।

कैपिटल की पहचान करें:
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी होती है कैपिटल। आप बिजनेस में अपने हिसाब से कैपिटल लगा सकते हैं। इसलिए आपको अपनी सुविधा अनुसार अपनी कैपिटल का निर्धारण करना चाहिए और उसके बाद किसी भी व्यापार में इन्वेस्ट करना चाहिए।

निष्क्रिय नकदी का निवेश:
यदि आपके बैंक खाते में रकम बिना इस्तेमाल के पड़ी हुई है तो इसे शॉर्ट-टर्म इनकम फंड में लगाएं। अपनी निष्क्रिय नकदी या आपके बिजनेस के लिए फिलहाल काम नहीं आने वाली नकदी को लॉक करने के लिए यह श्रेष्ठ विकल्प है। चूंकि, इनकम फंड में प्रवेश या निकास शुल्क नहीं वसूला जाता है, इसलिए इस स्कीम से अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ ही दिनों में बाहर निकला जा सकता है।

वर्किंग कैपिटल मनी:
किसी बिजनेस की शुरुआत में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और आपके खर्चे में भी बढ़ोतरी होती है। इसलिए आप कैपिटल के साथ-साथ कुछ रनिंग मनी भी रखें जिससे कि शुरुआत में सभी खर्चो को संभाल सके।

टेक्नोलॉजी का सहारा लें
टेक्नोलॉजी ने आज हर फील्ड में अपना अहम रोल निभाया है। नया बिजनेस शुरू करने के लिए भी टेक्नोलॉजी का सहारा लेना चाहिए। इससे आप अपने खर्चों में भी कमी कर सकते हैं और अपने व्यापार का प्रचार-प्रसार भी कर सकते हैं।

अकाउंटिंग सिस्टम:
 बिजनेस में हिसाब रखना जरूरी होता है। इसलिए अगर आप कानूनी तरीके से अपने बिजनेस की शुरुआत करेंगे तो आपके लिए फायदेमंद होगा। इसलिए आपको एक बिजनेस के तौर पर अपने रिटेलरों, आपूर्तिकर्ताओं और विक्रेताओं के लिए वैध बिल तैयार करना जरूरी है।

सीए या कानूनी सहायक:
किसी कंपनी को आमतौर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट और कानूनी फर्म की अलग से सेवाएं लेनी चाहिए। यह दस्तावेजों के प्रबंधन और समझौते का मसौदा तैयार करने मददगार होंगे।


Saturday, 30 January 2016

इन 5 वेबसाइट से कमाइए पैसे, 60 हजार रु महीने तक हो सकती है इनकम.


इन 5 वेबसाइट से कमाइए पैसे, 60 हजार रु महीने तक हो सकती है इनकम


आपके पास घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने का अच्छा मौका है। जिसे आप इन 5 वेबसाइटों पर अपना रजिस्‍ट्रेशन करके सुविधा और समय के अनुसार 100 घंटे काम करके 60 हजार रुपए तक हर महीने कमा सकते हैं। इस तरह की कई बेवसाइट्स मौजूद हैं, जिनके जरिए आप बिना कि‍सी इन्वेस्‍टमेंट के काम शुरू कर सकते हैं।

इन वेबसाइट्स से बिना इन्‍वेस्‍टमेंट कमाएं पैसे
बिना इन्‍वेस्‍टमेंट के ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एम टर्क, ओ डेस्‍क, स्क्रिप्‍टेड, फीवर और इलैंस वेबसाइट्स पर रजिस्‍टर्ड होना होगा। इसके बाद आप ऑनलाइन जॉब के लिए साइन-इन कर सकते हैं। साथ ही, साइन-इन करते समय आपको इंटरनेशनल डिजिटल वॉलेट पर अपना रजिस्‍ट्रेशन भी कराना होगा। रजिस्ट्रेशन का विकल्प वेबसाइट को साइन-इन करने के बाद आता है। ऐसा इसलिए जरूरी है, ताकि काम पूरा होने के बाद बिना किसी रुकावट के पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए।

क्‍या है इंटरनेशनल डिजिटल वॉलेट
यह एक तरह का इलेक्‍ट्रॉनिक वॉलेट है, जिसका उपयोग बिजनेस संबंधी काम के लिए किया जाता है। यह हर व्‍यक्ति के लिए अलग-अलग होता है और यह आपके बैंक अकाउंट से भी जुड़ जाता है, जिसके जरिए आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होता रहता है।

अमेजन मेकैनिकल टर्क पर हिट से कमाएं पैसा
एम टर्क (अमेजन मेकैनिकल टर्क) एक मार्केट प्लैटफॉर्म है, जहां फ्रीलांसर और डेवलपर्स के तौर पर बिजनेस से संबंधित काम कराया जाता है। इस प्‍लेटफॉर्म पर कारोबार से संबंधित छोटे-छोटे काम होते हैं, जिसको ऑनलाइन पूरा किया जाता है। इन सभी काम को अलग-अलग हिस्‍सों में बांटकर ऑनलाइन  काम करने वाले को सौंप दिया जाता है। इसके बाद हिट के आधार पर उसका पेमेंट होता है। उदाहरण के तौर पर एक शॉपिंग बिल से किसी आइटम को निकालकर एक्‍सेल सीट में उसे जोड़ना होता है। ऐसे काम को पूरा करने में 3 मिनट से भी कम समय लगता है, जिसके लिए एम टर्क आपको 5 रुपए देती है। अमेजन मेकैनिकल टर्क डॉट कॉम के साथ काम शुरू करने के लिए आप

 https://www.mturk.com
 पर लॉग इन करें। इसके बाद आप स्‍टेप बाई स्‍टेप इसको क्लिक करते जाएंगे और आपका काम पूरा हो जाएगा।
स्‍टेप वन:- फाइंड वर्क
स्‍टेप टू :- अपने हिट पर काम करें
स्‍टेप थ्री :-किए गए काम का पेमेंट लें।
एम टर्क इस तरह के कई काम आपको घर बैठे अपनी सुविधा और समय के अनुसार करने की छूट देती है। इस तरह एम टर्क पर काम करके आप 60 हजार रुपए प्रतिमाह तक कमाई कर सकते हैं।

ओ डेस्‍क डॉट कॉम 
ओ डेस्‍क एक ऐसा प्‍लेटफार्म है, जो अपने साथ छोटे-छोटे कारोबार के लिए इंडिविजुअल्स डेवलपर्स और फ्रीलांसर को जोड़ने का काम करता है। यदि आप वेब डिजाइनिंग, लोगो डिजाइनिंग के अलावा वर्डप्रेस वेबसाइट को डेवलप और मेंटेन करने की योग्‍यता रखते हैं, तो इसके साथ जुड़कर अच्‍छी कमाई कर सकते हैं। ओ डेस्‍क इस तरह के काम के लिए 300 रुपए तक प्रति घंटे के हिसाब से पेमेंट करती है। ओ डेस्‍क के साथ काम करने के लिए आपको
https://www.odesk.com पर लॉग इन करना होगा।
जहां पर सबसे पहले हाऊ इट वर्क का ऑप्‍शन आएगा, जिस पर क्लिक करने पर तीन ऑप्‍शन मिलेंगे जहां पर आपको स्‍टेप बाई स्‍टेप क्लिक करना है। यहां  पर जॉब एग्रीमेंट करके आप प्रत्‍येक महीने अच्‍छी कमाई कर सकते हैं।

स्‍क्रिप्‍टेड डॉट कॉम
स्क्रिप्‍टेड फ्रीलांसर लेखकों का एक ऐसा नेटवर्क है, जिसकी वेबसाइट ऑनर जरूरत के मुताबिक कंटेंट को पोस्‍ट करते हैं। यदि आपकी अंग्रेजी बेहतर है और क्रिएटिव राइटिंग जानते हैं, तो 5 सौ शब्‍दों के कंटेंट के लिए 25 डॉलर यानी 1500 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। इस नेटवर्क के साथ जुड़कर अच्‍छे अंग्रेजी लेखक 60 हजार रुपए प्रतिमाह तक कमा रहे हैं। आप भी इसके साथ जुड़ना चाहते हैं तो
http://scripted.com पर लॉग इन करना होगा।
इसके बाद इस पर आपको 5 ऑप्‍शन मिलेंगे जहां पर काम के बारे में विस्‍तृत जानकारी दी गई है। इसके बाद सबसे अंत में गेट स्‍टार्ट का ऑप्‍शन दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप काम शुरू कर सकते हैं।

फीवर डॉट कॉम
फीवर डॉट कॉम एक यूनीक प्‍लैटफॉर्म हैं। यहां जुड़कर आप अच्‍छी कमाई कर सकते हैं। हालांकि, फीवर डॉट कॉम सिर्फ ऐसे काम ही करवाता है, जिनको पूरा करने की लागत 5 डॉलर तक आती है। अगर आप लोगो डिजाइन, लेखन और अनुवाद करने का काम जानते हैं, तो फीवर डॉट कॉम आपको हर काम के लिए 5 डॉलर देगा। इसके अलावा फीवर डॉट कॉम इसलिए भी पॉपुलर है, क्‍योंकि यह ऐसे लोगों को काम सौंपती है जो घर बैठे तय समय-सीमा में उसे पूरा कर सकें। अगर आप इसके साथ जुड़ना चाहते हैं तो
https://www.fiverr.com पर लॉग इन करना होगा।
इसके बाद इस वेबसाइट के बीच में फाइंड सर्विस का ऑप्‍शन है जिस पर क्लिक करने के बाद स्‍टेप बाई स्‍टेप सारे प्रोसेस को पूरा करने के बाद इसके साथ साइन अप करना होगा जिसके बाद आप पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

इलैंस डॉट कॉम
पैसे कमाने के लिए इलैंस डॉट कॉम सबसे बड़ी ऑनलाइन वेबसाइट है। इस कैटेगरी में यह सबसे पुरानी वेबसाइट्स में से एक है। इसे 1999 में शुरू किया गया था। एक अनुमान के मुताबिक, तकरीबन 20 लाख फ्रीलांसर इसके साथ नियमित रूप से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा पिछले साल ओ डेस्‍क डॉट कॉम का अधिग्रहण इलैंस ने कर लिया था। अभी दोनों वेबसाइटस करीब 80 लाख लोगों के साथ जुड़कर के 180 देशों में फ्रीलांस का काम कर रही है। जबकि इन वेबसाइटस का ऑनलाइन कारोबार तकरीबन 1200 करोड़ रुपए का है। यदि आप भी घर बैठे
https://www.elance.com के साथ काम करना चाहते हैं तो इस पर लाग इन करना होगा।
इसके बाद आपको दो  ऑप्‍शन मिलेगा जिसमें से दाहिने साइट में वर्क फाइंड करने का ऑप्‍शन है जिस पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी को स्‍टेप बाई स्‍टेप देकर के आप काम शुरू कर सकते हैं। जहां से आप हर महीने अच्‍छी कमाई कर सकते हैं।

Tuesday, 19 January 2016

घर में शुरू करें डे केयर का काम, हो सकती है लाख रुपए महीने की कमाई.


घर में शुरू करें डे केयर का काम, हो सकती है लाख रुपए महीने की कमाई

डे-केयर सेंटर या क्रेच का कारोबार शहरों में तेजी से बढ़ रहा है। न्यूक्लियर फैमिली में पति-पत्नी दोनों के नौकरी करने के कारण क्रेच की डिमांड लगातार बढ़ रही है। दिल्ली-एनसीआर में डे केयर वाले बच्चों को हफ्ते में छह दिन और 8 घंटे संभालने के लिए 5,000 से 10,000 रुपए फीस लेते हैं। अगर आपके पास घर में खाली कमरे हैं, तो आप भी डे केयर का कारोबार शुरू कर सकते हैं। 

क्यों बन रहा है प्रॉफिटेबल बिजनेस
पेरेंट्स के पास वर्किंग आवर में बच्चों को संभालने के लिए समय नहीं है। इसलिए वह बच्‍चों को संभालने के लिए भरोसेमंद विकल्प खोजते हैं। यही कारण है कि डे केयर कारोबार प्रॉफिटेबल बिजनेस बनता जा रहा है। यह कारोबार शुरू करना काफी आसान है। हालांकि, स्टैंडर्ड मेंटेन करना और मॉनिटरिंग रखना जरूरी है। साफ-सफाई, बच्चों के खेलने का एरिया, बच्चों की सुरक्षा, और बच्चों पर मॉनिटरिंग के जरिए ही डे केयर पर पेरेंट्स का भरोसा बढ़ता है।

कितना करना होगा निवेश
यह कारोबार शुरू करने के लिए 2 से 10 लाख रुपए की जरूरत है। हालांकि अगर आपके पास अपना घर या एरिया है, तो इस कारोबार को 50 हजार रुपए से भी शुरू किया जा सकता है। क्‍योंकि आपको रेंट का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा। आप डे केयर कारोबार से एक लाख रुपए महीना तक कमा सकते हैं।

कितनी चाहिए जगह
डे केयर के लिए आपको 1500 – 2000 वर्ग फीट एरिया चाहिए। कमरे हवादार और बड़े होने चाहिए। खेलने के लिए जगह, साफ किचन, प्ले रूम के लिए जगह चाहिए।

वन टाइम कॉस्ट
किड्स फर्नीचर, किड्स टॉयज, पज्जल गेम, टीवी, एसी, फ्रिज, माइक्रोवेव ओवन, जानकारी वाले चार्ट। इसमें करीब पचास हजार रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे।
ऑपरेटिंग कॉस्ट
डे केयर चलाने के लिए कर्मचारियों का वेतन, बिजली-पानी का बिल आपकी फिक्सड कॉस्ट है।

रजिस्ट्रेशन
 म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में जाकर रजिस्टर कराना होगा।
प्रोफेशनल स्टॉफ
आपको बच्चों के लिए प्रोफेशनल स्टॉफ भी रखना होगा। जैसे प्री स्कूल टीचर स्टाफ और मेड।
सीसीटीवी कैमरा
 अपने डे केयर में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं। जिससे जरूरत पड़ने पर पेरेंट्स बच्चों की विडियो को लाइव अपने मोबाइल पर देख सकें। इससे आपके डे-केयर पर अभिभावकों का भरोसा बढ़ेगा।

इन बातों का रखना होगा ध्यान
आपके पास बच्चों का डॉक्टर, डाइटीशियन होना चाहिए, जो आपकी फोन कॉल पर इमरजेंसी में आ सके। आपको ध्यान रखना होगा कि आप बच्चों के साथ डील कर रहे हैं। इसलिए फर्नीचर, एक्टिविटी एरिया और इंफ्रास्ट्रक्चर ऐसा होना चाहिए जिससे उन्हें कोई चोट न लगे।
अन्य
हैंडआउट जिसमें, टॉडलर (शिशु) के खाने का मेन्यु और एक्टिविटी लिखी हो।

फेसबुक और ब्लॉग बनाकर कीजिए प्रचार
अपने डे केयर का प्रचार करने के लिए विज्ञापन कीजिए। फेसबुक और ब्लॉग पेज बनाकर डे केयर का प्रमोशन कर सकते हैं। फेसबुक और ब्लॉग पेज माउथ टू माउथ प्रमोशन का काम करता है। आप लोकल न्यूजपेपर में विज्ञापन दे सकते हैं।

Saturday, 16 January 2016

कम पैसे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, हर महीने कमा सकते हैं 20 हजार रुपए.

कम पैसे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, हर महीने कमा सकते हैं 20 हजार रुपए


कम पैसे में बिजनेस शुरू करने के कई बेहतर ऑप्शन इस समय मौजूद हैं। जिन्हें एक लाख से दो लाख रुपए में शुरू किया जा सकता है। साथ ही आसानी से हर महीने 20 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए की कमाई की जा सकती है।

ऑफिस मैटेरियल सप्‍लायर

कम पैसे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, हर महीने कमा सकते हैं 20 हजार रुपए
भारत में हर साल ऑफिस एवं स्‍कूल में बहुत सारे मैटेरियल (स्‍टेशनरी एवं अन्‍य सामान)  की जरूरत होती है। इन मैटेरियल की सप्‍लाई का बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत कम पूंजी की जरूरत पड़ती है। खासकर इस बिजनेस को यदि आप जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करके सरकारी दफ्तरों से ऑर्डर लेकर सप्‍लाई करते हैं तो इसमें बहुत मुनाफा है। इस बिजनेस के लिए आपको एक नेटवर्क बनाना होगा एवं ऑफिस में रेग्‍युलर बेसिस पर विजिट करना होगा। साथ ही आपको अपने बिजनेस के बारे में संभावित क्लाइंट्स को संतुष्‍ट करने की क्षमता होनी चाहिए।

रिक्रूटमेंट फर्म
रिक्रूटमेंट फर्म भी एक सफल और बेहतरीन बिजनेस आइडिया है, क्‍योंकि बेरोजगारों  की तुलना में ऐसी कंपनियों की संख्या काफी कम  है। इस बिजनेस के लिए आपको सिर्फ एक छोटा सा ऑफिस स्‍पेस और कुछ छोटी एवं बड़ी कंपनियों से संपर्क रखने की जरूरत पड़ेगी। इस बिजनेस की डिमांड आर्थिक संकट बढ़ने के साथ ही बढ़ जाती है। खासकर भारत और ग्‍लोबल स्‍तर पर कांट्रैक्‍ट पर रिक्रूटमेंट के लिए कंपनियां रिक्रूटमेंट फर्म पर ज्‍यादा भरोसा करती हैं। ऐसी स्थिति में आपके फर्म के जरिए रिक्रूटमेंट करने पर कंपनियां आपको कमीशन के तौर पर कुछ समय के लिए पैसे देती है।

रियल एस्‍टेट कंसल्टेंट
महानगरों एवं बड़े शहरों में जिस प्रकार से दिन-ब-दिन प्रॉपर्टी की डिमांड बढ़ रही है। उसको देखते हुए  आप रियल एस्‍टेट कंस्‍लटेंट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें पैसा कमाने के लिए बेहतर अवसर मौजूद हैं। ये बिजनेस खास तौर पर वहीं अच्छी तरह से कर सकते हैं, जहां पर आप रहते हैं। कंसल्टेंट के तौर पर आप हर डील पर 1 से 2 फीसदी का कमीशन चार्ज कर सकते हैं। इसमें मकान किराये पर दिलाने पर भी कमीशन मिलता है।

ज्‍वैलरी मेकर एवं डिजाइनर

कम पैसे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, हर महीने कमा सकते हैं 20 हजार रुपए
ज्‍वैलरी मेकिंग एवं डिजाइनर का बिजनेस भी एक बेहतर आइडिया है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप कुछ दिनों का प्रशिक्षण लेकर ज्‍वैलरी बनाने और बेचने का कारोबार शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए मार्केट में कई मौके मौजूद हैं, जिसमें आर्टिफिशियल ज्‍वैलरी मैन्‍युफैक्‍चरिंग, गोल्‍ड, डायमंड और प्‍लैटिनम ज्‍वैलरी की डिजाइन बनाना आदि शामिल है। यह बिजनेस इसलिए भी फायदेमंद है, यदि आप ज्‍वैलरी डिजाइनर का कारोबार करना चाहते हैं तो डीलर आपको इसके लिए मैटेरियल भी उपलब्‍ध कराता है।

होम कैंटीन बिजनेस 

कम पैसे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, हर महीने कमा सकते हैं 20 हजार रुपए
बहुत ही कम निवेश में घर से कैंटीन चलाना एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है। इस बिजनेस को आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं। खाना सप्लाई करने के लिए आप अपने आस-पास के ऑफिस, फैक्‍ट्री आदि में संपर्क कर सकते हैं। इन दिनों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई आदि बड़े शहरों में ऐसे बिजनेस के अच्‍छे मौके हैं। बड़े शहरों में पति-पत्नी दोनों के कामकाजी होने से उनके पास खाना बनाने का समय कम ही होता है। इस बिजनेस की सफलता की वजह भी यही है।

Tuesday, 12 January 2016

नौकरी की तलाश है तो यहां करें सर्च, 10 लाख हैं मौके...


नौकरी की तलाश है तो यहां करें सर्च, 10 लाख हैं मौके

देश में कुछ ऐसे सेक्‍टर हैं, जहां इस साल नौकरी के 10 लाख मौके पैदा होने वाले हैं। अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी तलाश रहे हैं, तो यहां जॉब मिलने की सबसे ज्‍यादा संभावना है।  आपको ऐसे ही सेक्टरों के बारे में बता रहा है, जहां आसानी से नौकरी मिल सकती है...
नौकरी के लिए खास होने जा रहा साल नौकरियों के लिहाज से नया साल बेहद खास होने जा रहा है। इस साल कंपनियों की ओर से 10 लाख लोगों को रोजगार दिए जाने की संभावना है। कई जॉब पोर्टल्स ने अपने सर्वे में इस बात का दावा किया है।

मैन्‍युफैक्‍चरिंग में लाखों जॉब
इस साल मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर में लाखों जॉब पैदा होने वाली हैं। मैन्‍युफैक्‍चरिंग को बूस्‍ट देने के लिए सरकार की ओर से शुरू किए गए मेक इन इंडिया प्रोग्राम के चलते इस साल नौकरियों के लाखों मौके पैदा होने की संभावना है। एक्‍सपर्ट के मुताबिक, इस साल मैन्‍युफैक्‍चरिंग में भारी FDI आएगा। इससे तमाम नौकरियां पैदा होंगी। TimesJobs.com के COO विवेक मधुकर के मुताबिक, सरकार की ओर से मेक इन इंडिया को प्रोत्साहन दिए जाने के चलते 2016 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में डिमांड बढ़ने जा रही है। माना जा रहा है कि इस साल यहां चार लाख नौकरियां पैदा हो सकती हैं।

डिजिटल इंडिया से आईटी में जॉब
सरकार की ओर से डिजिटल इंडिया को पुश दिया जा रहा है। इससे आईटी में जॉब में ढेरों मौके खुलने वाले हैं। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक ने भारत को लेकर विशेष योजना बनाई है। इसके अलावा इस क्षेत्र में नए स्‍टार्ट-अप्‍स से भी नौकरियां पैदा होंगी। MyHiringClub.com & JobPortal.co.in  के CEO राजेश कुमार कहते हैं कि इस साल डिजिटल इंडिया में नौकरी के ढेरों मौके पैदा होंगे। यहां जॉब के 2 लाख से ज्‍यादा मौके पैदा होने की उम्‍मीद है।

इन सेक्‍टर्स में भी हैं मौंके
इसके अलावा रिटेल, फाइनेंस और टेक्‍नोलॉजी जैसे कई क्षेत्रों में उभरते स्‍टार्ट-अप इकोसिस्‍टम से 2016 नौकरियों के लिए बेहतरीन रह सकता है। MyHiringClub.com के नए सर्वे के मुताबिक, लगभग सभी बड़े नियोक्‍ता 2016 में रिक्रूटमेंट को लेकर पॉजिटिव हैं। इस साल संगठित क्षेत्र में 10 लाख नौकरियां पैदा हो सकती हैं। ई-कॉमर्स भी जॉब के लिहाज से काफी अहम होने जा रहा है।





Source :Bhaskar News