
क्या आपका घर शहर या गांव के किसी बाजार या चहल-पहल वाले इलाके में है। आपके पास 10 फीट लंबी और 10 फीट चौड़ी जगह है, लेकिन आप उसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। अगर ऐसा है तो आपके पास घर बैठकर कमाई का बढ़िया मौका है। एसबीआई इस साल 8000 एटीएम खोलने जा रहा है। एसबीआई के इस प्लान के साथ आप फायदा भी कमा सकते हैं। आप एसबीआई का एटीएम अपनी खाली पड़ी दुकान या जगह पर लगवाकर 15,000-20,000 रुपए महीना तक का किराया कमा सकते हैं।
SBI लगाएगा 8000 नए एटीएम
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने घोषणा की है कि वह इस वित्त वर्ष के दौरान करीब 8000 नए एटीएम स्थापित किए जाएंगे। भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर बी श्रीराम के अनुसार इसमें 4000 ऐसी मशीनें लगेंगी, जिनसे पैसे निकालने के साथ-साथ पैसे जमा करने की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा 2000 मशीनें सिर्फ पैसे निकालने के लिए और 2000 सिर्फ पैसे जमा करने के लिए लगेंगी। आपको बता दें कि फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक के कुल 43,000 एटीएम हैं, जिनसे रोजाना करीब 2,400 करोड़ रुपए निकाले जाते हैं। इनसे रोजाना करीब 25 करोड़ ट्रांजैक्शन होती हैं।
आखिर कैसे ले सकते हैं इसका फायदा
आप एसबीआई के एटीएम के लिए सीधे अप्लाई कर सकते हैं। बस आपको अपनी एसबीआई ब्रान्च में जाकर एटीएम लोकेशन की जानकारी हासिल करनी होगी। जानकारी के बाद आप अपनी दुकान या जमीन की लोकेशन बैंक को बता सकते हैं और बैंक एटीएम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कैसे मिलेगी एटीएम लगवाने की मंजूरी
जब बैंक को कहीं एटीएम लगवाना होता है तो वह उसके लिए बिड मंगवाती है या आस-पास के मार्केट में जानकारी लेती है। इसके लिए अलग-अलग लोग अप्लाई करते हैं। आए हुए आवेदनों का चयन करके, जिस ब्रान्च के तहत यह एटीएम आता है उसका ब्रान्च मैनेजर और बैंक के रीजनल ऑफिस का अधिकारी जगह देखने जाते हैं। संतुष्ट होने पर वह किराए की बात करते हैं और मंजूरी देते हैं।
इतनी चाहिए जगह और मिलेगा परमानेंट किराया
एसबीआई के एक बैंक अधिकारी के मुताबिक, इसके लिए कम से कम आपके पास 10 फीट लंबी और 10 फीट चौंड़ी जगह होनी चाहिए। इसके अलावा नेटवर्क एंटिना लगाने के लिए आपको थोड़ी सी जगह देनी होगी। बैंक ये देखता है कि एटीएम के लिए वो जगह सही है या नहीं। मसलन यह जगह या शॉप मेन स्ट्रीट में होनी चाहिए जहां ज्यादा से ज्यादा लोग आसानी से पैसा निकाल सकें। इसकी एवेज में बैंक से आपको परमानेंट किराया मिलता है।
आपकी जगह और एटीएम की हिफाजत करता है बैंक
एटीएम मशीन, एसी, सुरक्षा की व्यवस्था और रखरखाव बैंक की जिम्मेदारी होती है। जहां तक किराए की बात है तो ग्रामीण इलाकों और कस्बों में यह किराया 2 से 5 हजार के बीच होता है। वहीं शहरी इलाकों या किसी खास मार्केट में यह किराया 15 से 20 हजार या इससे भी अधिक हो सकता है। किराया लोकेशन देखकर तय होता है।
yourpechan
No comments:
Post a Comment