Translate

Thursday, 25 February 2016

हाउसवाइफ के लिए ये हैं 5 बेस्ट बिजनेस, 2 हजार में शुरू कर सकते हैं कारोबार.


हाउसवाइफ के लिए ये हैं 5 बेस्ट बिजनेस, 2 हजार में शुरू कर सकते हैं कारोबार


-कॉमर्स सेक्टर, स्मार्टफोन ने घर बैठे बिजनेस शुरू करने के कई मौके पैदा कर दिए हैं। अब घर बैठे महिलाएं शौकिया किए जाने वाले काम को कारोबार में बदल सकती हैं। घर बैठे आप कैसे बुटीक, बुनाई, आर्ट, पापड़ का बिजनेस कर सकते हैं।

1- होममेड लिफाफे

शादियों के समय में लिफाफों की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। खासकर डिजाइनर होममेड लिफाफों को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। आप स्‍थानीय थोक बाजार से हैंडमेड पेपर, गोल्डन लेस खरीद सकते हैं। आप अपने प्रोडक्ट थोक, रिटेल और ऑनलाइन मार्केट में बेच सकते हैं। हैंडमेड लिफाफे बनाने में आपको अपनी क्रिएटिविटी दिखानी पड़ेगी। ये आप इंटरनेट और यूट्यूब पर देख सकते हैं। यहां आपको इन्वेस्टमेंट पर 50 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।
इन्वेस्टमेंट - 2 हजार रुपए
कहां हैं मार्केट – ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट, थोक, रिटेल मार्केट और रिटेल चेन

2- बुटीक

ज्यादातर महिलाओं के पास कपड़े की सिलाई का हुनर होता है। अगर आपको नए डिजाइन करने, लेटेस्ट ट्रैंड को पहचानने की समझ है तो आप भी बुटीक खोल सकते हैं। आप इस कारोबार को घर में ही शुरू कर सकते हैं। आपको बुटीक के लिए ड्रेस मेटेरियल, लेस, धागे, डिजाइनर बटन जैसा सामान थोक मार्केट से मिल जाएगा। इस कारोबार को शुरू करने के लिए आपको न्युनतम 10 हजार रुपए से शुरू कर सकते हैं। इसमें करीब 50-60 फीसदी का प्रॉफिट मार्जिन मिल जाता है। आप इन कपड़ों ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बेच सकती है। यहां डिजाइनर वेयर की सबसे ज्यादा मांग है।
इन्वेस्टमेंट - 10 हजार रुपए
कहां हैं मार्केट - ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट, थोक, रिटेल मार्केट और रिटेल चेन

3- आर्ट एंड क्राफ्ट

हाउसवाइफ इस कारोबार को आराम से शुरू कर सकती हैं। यदि आपको घर बैठे डिजाइनर कैंडल, डेकोरेटिव पीस, पेंटिंग, डेकोरेटिव दिये बनाने का शौक है तो इसे कारोबार में तब्दील करने का अच्छा समय है। स्‍थानीय थोक बाजार से आपको बहुत कम कीमत में आर्ट और क्राफ्ट का सामान मिल जाएगा। होटल और इवोक, विल्स लाइफस्टाइल, फैब इंडिया जैसे बड़े आउटलेट पर इनकी डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। आप यहां अपने प्रोडक्ट बेच सकते हैं। प्रोडक्ट की डिमांड उसकी क्रिएटिविटी और इस बात पर निर्भर करती है कि वह दूसरे प्रोडक्ट से कितना अलग है। यहां आपको इन्वेस्टमेंट पर 50 से  60 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। बशर्ते अपने प्रोडक्ट को सही जगह बेचें।
इन्वेस्टमेंट - 5 हजार रुपए
कहां हैं मार्केट – ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट, रिटेल मार्केट और रिटेल चेन

4- कढ़ाई और बुनाई

ज्यादातर महिलाओं को घर में ही स्वेटर बनाने का शौक है, तो इसे कारोबार में तब्दील कर सकते हैं। आजकल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट हैंडमेड स्वेटर का अलग सेक्शन बनाकर बेच रही है। इस काम के लिए आप अपने आसपास की महिलाओं को जोड़ सकते हैं। बुनाई के लिए ऊन और सिलाईयां आपको थोक बाजार से मिल जाएगी। इस कारोबार में मेहनत ज्यादा है। हालांकि, आप लुधियाना से स्टॉक मंगाकर भी बेच सकते हैं। इसमें आप 3 हजार रुपए न्युनतम इन्वेस्ट कर 50 फीसदी मार्जिन कमा सकते हैं।
इन्वेस्टमेंट -3 हजार रुपए
कहां हैं मार्केट – ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट, थोक, रिटेल मार्केट और रिटेल चेन

5- पापड़ बनाना

ज्यादातर महिलाओं को घर पर पापड़ बनाने का शौक होता है। ये बिजनेस आप अपनी छत पर ही शुरू कर सकते हैं। लोकल मार्केट से पैकिंग मैटेरियल और पैकिंग मशीन खरीद लें। पैकिंग मशीन थोक बाजार में 2,500 रुपए में मिल जाएगी। पापड़ को लोकल, थोक मार्केट में बेच सकते हैं। इसके अलावा बिग-बाजार, फेयरप्राइज, रिलायंस जैसी रिटेल चेन को भी सप्लाई कर सकते हैं। यह कारोबार न्यूनतम 10 हजार रुपए में शुरू कर सकते हैं। इससे आपको 25 से 30 हजार रुपए तक की कमाई हो सकती है। यह कमाई आपके प्रोडक्ट की डिमांड, पैकिंग और एरिया पर भी निर्भर करती है।
इन्वेस्टमेंट - 10 हजार रुपए
कहां हैं मार्केट - ऑनलाइन, थोक, रिटेल मार्केट और रिटेल चेन


Monday, 15 February 2016

2 से 5 लाख रुपए में बिजनेस करने का मौका, ये 5 कंपनियां दे रही हैं फ्रेंचाइजी.

2 से 5 लाख रुपए में बिजनेस करने का मौका, ये 5 कंपनियां दे रही हैं फ्रेंचाइजी

अगर आप 2 लाख से 5 लाख रुपए तक निवेश करके किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते  हैं, तो अच्छा मौका है। इस समय कई प्रमुख कंपनियां अपना एक्सपेंशन कर रही हैं। इनकी फ्रेंचाइजी लेकर आप हर महीने अच्‍छी कमाई कर सकते हैं।

डीटीडीसी एक्‍सप्रेस लिमिटेड  (कुरियर एंड कार्गो)
कैटेगरी सप्‍लाई चेन मैनेजमेंट
वर्किंग कैपिटल- 50 हजार से 2 लाख रुपए
वर्किंग एरिया- 250 वर्ग फुट की जगह (इसकी लागत शहर एवं लोकेशन पर निर्भर करती है )।
फ्रेंचाइजी फीस-  1 लाख रुपए

एक्‍सपेंशन लोकेशन - नई दिल्‍ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, उत्‍तराखंड केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, पं बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, गुजरात, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र, गोवा, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, बिहार, झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़ तथा लक्षद्वीप, दमन और दीव आदि।

डीटीडीसी एक्‍सप्रेस डिलिवरी की शुरुआत बेंग्‍लुरु से साल 1990 में हुई थी। अब इसका नेटवर्क देशभर में है। कंपनी के रीजनल चैनल मैनेजर नवीन ठाकुर ने बताया कि 50 हजार रुपए  से 1 लाख रुपए तक फ्रेंचाइजी फीस, वर्किंग कैपिटल 50 हजार से 2 लाख रुपए एवं 250 वर्ग फीट एरिया के साथ इसको शुरू किया जा सकता है। फ्रेंचाइजी के लिए डीटीडीसी के वेबासाइट http://dtdc.in पर लॉगइन कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

अपोलो हेल्‍थ एंड लाइफस्‍टाइल लिमिटेड
कैटेगरी- डायग्‍नोस्टिक सेंटर
वर्किंग कैपिटल- 2 लाख से 5 लाख रुपए
वर्किंग एरिया- 200 वर्ग फीट जगह में स्‍टार्ट कर सकते हैं कारोबार (इसकी लागत शहर एवं लोकेशन पर निर्भर है)।
फ्रेंचाइजी फीस- 1 लाख रुपए

एक्‍सपेंशन लोकेशन- नई दिल्‍ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, उत्‍तराखंड, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, पं बंगाल, सिक्किम, गुजरात, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र, गोवा, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, बिहार और झारखंड आदि।

अपोलो हेल्‍थ एंड लाइफस्‍टाइल लिमिटेड (एएचएलएल) अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप की सहायक कंपनी है। इसे साल 2002 में शुरू किया गया, जिसका हेडक्‍वाटर हैदराबाद में है। यह कंपनी डायग्‍नोस्टिक सेंटर खोलने के लिए साल 2015 से फ्रेंचाइजी देने का काम कर रही है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार एएचएलएल के डायग्‍नोस्टिक सेंटर के लिए फ्रेंचाइजी फीस 1 लाख रुपए, वर्किंग कैपिटल, 2 लाख से 5 लाख रुपए और वर्किंग एरिया 200 वर्ग फुट है। फ्रेंचाइजी के लिए एएचएलएल के वेबसाइट http://www.apollodiagnostics.in/franchise-patient-care-center पर जाकर लॉग इन करके ऑनलाइन अप्‍लाई किया जा सकता है। इसके बाद तय मानकों को पूरा करके देश के किसी भी हिस्‍से में इसकी फ्रेंचाइजी लेकर आप कारोबार शुरू कर सकते हैं।

अमेरिकन किड्ज प्‍ले स्‍कूल
कैटेगरी- प्‍ले एंड प्री नर्सरी स्‍कूल
वर्किंग कैपिटल- 2 लाख से 5 लाख रुपए
वर्किंग एरिया- यह कारोबार 1200 से 1500 वर्ग फीट जगह में शुरू कर सकते हैं (इसकी लागत शहर एवं उसके लोकेशन पर निर्भर है )।
फ्रेंचाइजी फीस-  50 हजार रुपए

एक्‍सपेंशन लोकेशन- दिल्‍ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, पं बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, गुजरात, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र, गोवा, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पुड्डुचेरी, चंडीगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा लक्षद्वीप, दमन और दीव आदि।

प्‍ले और प्री नर्सरी स्‍कूल एजुकेशन के क्षेत्र में बिजनेस करने के इच्‍छुक लोगों के लिए अमेरिकन किड्ज एक बेहतर अवसर आपको दे रहा है। कंपनी के सीईओ आमोद भारद्वाज ने बताया कि देश के किसी भी शहर में यदि कोई व्‍यक्ति अमेरिकन किड्ज प्‍ले स्‍कूल की फ्रेंचाइजी लेने का इच्‍छुक है तो 2 लाख से 5 लाख रुपए के  इंवेस्‍टमेंट इसके अलावा  50 हजार रुपए फ्रेंचाइजी फीस एवं 1200 से 1500 वर्ग फुट जगह में इसे कोई भी शुरू कर सकता है। इसके लिए http://www.americankidz.edu.in पर लॉग इन कर आपको ऑनलाइन अप्‍लाई करना होगा उसके बाद सारी प्रक्रिया पूरी करके आप इसकी फ्रेंचाइजी ले सकता है।

स्‍मार्ट स्‍कूल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड
कैटेगरी- प्‍ले एंड प्री नर्सरी स्‍कूल
वर्किंग कैपिटल- 50 हजार से 2 लाख रुपये
वर्किंग एरिया- जरूरी नहीं, घर से भी शुरू कर सकते हैं।  (इसकी लागत शहर एवं लोकेशन पर निर्भर है )।
फ्रेंचाइजी फीस- 1.5 लाख रुपए

एक्‍सपेंशन लोकेशन- नई दिल्‍ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और  नागालैंड, पं बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, गुजरात, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र, गोवा, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश तथा  बिहार, झारखंड, पुडूचेरी, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, दमन और दीव आदि।

स्‍मार्ट स्‍कूल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत साल 2008 में शुरू हुई थी, जिसके बाद साल 2011 से इसकी फ्रेंचाइजी देने का काम शुरू हुआ। इसके बिजनेस हेड मुकुल धूल ने बताया कि अगर आप भी  एजुकेशन से संबंधित बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो स्‍मार्ट स्‍कूल का फ्रेंचाइजी लेकर अपने घर में ही इसको शुरू कर सकते हैं। जिसके लिए वर्किंग कैपिटल 50 हजार से 2 लाख रुपए, फ्रेंचाइजी फीस 1.5 लाख रुपए की जरूरत होती  है। इसके लिए आपको इसके वेबसाइट http://www.smartschoolonline.in पर लॉग इन करके ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हैं। 

वेज एंड सॉल्‍यूशनस प्राइवेट लिमिटेड
कैटेगरी- एचआर एंड रिक्रूटमेंट
वर्किंग कैपिटल- 50 हजार से 2 लाख रुपये
वर्किंग एरिया- 200 वर्ग फुट जगह में शुरू हो सकता है कारोबार  (इसकी लागत शहर एवं लोकेशन पर निर्भर है जिसे यहां नहीं दिया गया है)।
फ्रेंचाइजी फीस- 1.50 लाख रुपए

एक्‍सपेंशन लोकेशन- नई दिल्‍ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, उत्‍तराखंड केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड पं बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, गुजरात, राजस्‍थान महाराष्‍ट्र, गोवा, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, बिहार, झारखंड एवं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़ तथा लक्षद्वीप, दमन और दीव आदि।

वेज एंड सॉल्‍यूशन प्राइवेट लिमिटेड स्‍पेशलाइज्‍ड ह्यूमन रिर्सोसेज सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है जो मुख्‍य रूप से देशभर में कॉरपोरेट और मल्‍टी नेशनल कंपनियों (एमएनसी) के लिए मैनपॉवर सप्‍लाई का काम करती है। जहां पर लोगों को ट्रेनिंग देने के साथ बड़ी-बड़ी कंपनियों में प्‍लेस्‍मेंट दिलाने का काम किया जाता है। इसके डायरेक्‍टर अरुण बालकृष्‍णन ने बताया कि इसके फेंचाइजी के लिए वर्किंग कैपिटल 2 लाख से 5 लाख रुपए, फ्रेंचाइजी फीस 1.50 लाख रुपए और वर्किंग एरिया के लिए 200 वर्ग फुट जगह की जरूरत होगी। जिसे इसके वेबसाइट  http://www.waaysandsolutions.com पर लॉग इन करके ऑनलाइन अप्‍लाई करके सभी प्रक्रियाओं को पूरी करके इसकी फ्रेंचाइजी लेकर कारोबार शुरू कर सकते हैं।   

Wednesday, 3 February 2016

ऐसे करें अपने बिजनेस की शुरुआत, ये 8 टिप्स करेंगे आपकी मदद.

ऐसे करें अपने बिजनेस की शुरुआत, ये 8 टिप्स करेंगे आपकी मदद


आज के दौर में ज्यादातर युवा बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन सही दिशा और जानकारी के अभाव में कई बार आइडिया फेल हो जाता है। अगर प्लानिंग सही तरीके और कुछ चीजों को ध्यान में रखकर की जाए तो नुकसान होने की संभावना कम हो जाती है।  आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहा है, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और सफल भी हो सकते हैं।

बिजनेस की जानकारी लें:
अगर आप किसी भी बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो सबसे पहले उसके बारे में अच्छी तरह जानकारी हासिल कर लें। अगर किसी चीज की मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू करना चाहते हैं तो उसके बारे में सबकुछ जान लें। उसकी हर तरह की जानकारी जुटा लें ताकि आपको आगे किसी भी तरह का नुकसान ना हो।

कैपिटल की पहचान करें:
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी होती है कैपिटल। आप बिजनेस में अपने हिसाब से कैपिटल लगा सकते हैं। इसलिए आपको अपनी सुविधा अनुसार अपनी कैपिटल का निर्धारण करना चाहिए और उसके बाद किसी भी व्यापार में इन्वेस्ट करना चाहिए।

निष्क्रिय नकदी का निवेश:
यदि आपके बैंक खाते में रकम बिना इस्तेमाल के पड़ी हुई है तो इसे शॉर्ट-टर्म इनकम फंड में लगाएं। अपनी निष्क्रिय नकदी या आपके बिजनेस के लिए फिलहाल काम नहीं आने वाली नकदी को लॉक करने के लिए यह श्रेष्ठ विकल्प है। चूंकि, इनकम फंड में प्रवेश या निकास शुल्क नहीं वसूला जाता है, इसलिए इस स्कीम से अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ ही दिनों में बाहर निकला जा सकता है।

वर्किंग कैपिटल मनी:
किसी बिजनेस की शुरुआत में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और आपके खर्चे में भी बढ़ोतरी होती है। इसलिए आप कैपिटल के साथ-साथ कुछ रनिंग मनी भी रखें जिससे कि शुरुआत में सभी खर्चो को संभाल सके।

टेक्नोलॉजी का सहारा लें
टेक्नोलॉजी ने आज हर फील्ड में अपना अहम रोल निभाया है। नया बिजनेस शुरू करने के लिए भी टेक्नोलॉजी का सहारा लेना चाहिए। इससे आप अपने खर्चों में भी कमी कर सकते हैं और अपने व्यापार का प्रचार-प्रसार भी कर सकते हैं।

अकाउंटिंग सिस्टम:
 बिजनेस में हिसाब रखना जरूरी होता है। इसलिए अगर आप कानूनी तरीके से अपने बिजनेस की शुरुआत करेंगे तो आपके लिए फायदेमंद होगा। इसलिए आपको एक बिजनेस के तौर पर अपने रिटेलरों, आपूर्तिकर्ताओं और विक्रेताओं के लिए वैध बिल तैयार करना जरूरी है।

सीए या कानूनी सहायक:
किसी कंपनी को आमतौर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट और कानूनी फर्म की अलग से सेवाएं लेनी चाहिए। यह दस्तावेजों के प्रबंधन और समझौते का मसौदा तैयार करने मददगार होंगे।