Translate

Saturday, 5 December 2015

ऐसे मिलेगा रेलवे का तत्काल कन्फर्म टिकट, यह है बुक करने का बेस्ट तरीका.

ऐसे मिलेगा रेलवे का तत्काल कन्फर्म टिकट, यह है बुक करने का बेस्ट तरीका

 आमतौर पर रेलवे का कन्फर्म टिकट मिलना बहुत ही मुश्किल होता है। ऐसे में अधिकांश लोग तत्‍काल के भरोसे ही यात्रा की प्लानिंग करते हैं। लेकिन जब तत्काल टिकट भी नहीं मिलता है, तो उन्‍हें बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। फिर उनके पास बुकिंग एजेंट या वेटिंग टिकट का सहारा ही बचता है। लेकिन इससे भी उन्‍हें शायद ही कोई राहत मिलती है।आज हम आपको तत्‍काल में कन्फर्म टिकट लेने के लिए बेस्‍ट टिप्‍स दे रहे हैं। नीचे दिए हुए तरीकों का इस्‍तेमाल करने से आपको कन्‍फर्म टिकट मिलने का चांस बढ़ जाएगा। 

पसर्नल नेट कनेक्शन से बुक करें टिकट
ऑनलाइन टिकट हमेशा होम कनेक्शन से बुक करने का प्रयास करें। आईआरसीटीसी एक आईपी एड्रेस से दो टिकट बुक करने की अनुमति देता है। ऐसे में अगर, आप ऑफिस से टिकट बुक कर रहे हैं तो हो सकता है कि कोई आपका साथी भी उसी समय टिकट बुक कर रहा हो। ऐसे में आपको टिकट मिलने का चांस कम हो जाएगा, क्‍योंकि एक आईपी एड्रेस से एक समय में दो टिकट ही बुक किए जा सकते हैं।

आईआरसीटीसी की साइट पर समय से पहले लॉग इन करें
ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की साइट पर समय से पहले लॉग इन कर लें। आईआरसीटीसी से तत्‍काल टिकट 10 बजे से शुरू होता है तो आप 9:55 में लॉग इन कर लेना आपके लिए सुरक्षित रहेगा। अपने प्रोफाइल को एक्टिवेट रखने के लिए माई प्रोफाइल पर क्लिक करते रहें। जैसे ही घड़ी की सूई 9:58 पर जाए, वैसे ही प्लान माई ट्रेवल पेज पर क्लिक कर यात्रा का ब्योरा भर दें। और 10 बजते ही समिट बटन पर क्लिक कर लें। अगर, आप ऐसा करते हैं तो टिकट मिलने का चांस बहुत ज्‍यादा बढ़ जाता है।

फास्ट इंटरनेट कनेक्शन
रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग में नेट की स्‍पीड की बहुत ही अहम भूमिका होती है। जब भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने बैठें तो सबसे पहले नेट की स्‍पीड चेक कर लें। ऐसे नेट कनेक्शन से टिकट बुकिंग न करें, जिसकी स्‍पीड बहुत ही स्लो हो। नेट की स्‍पीड स्लो होने से पूरा प्रोसेस धीमा हो जाएगा, जिससे टिकट मिलने का चांस बहुत कम हो जाएगा। इसलिए हमेशा ब्रॉड बैंड कनेक्शन का ही उपयोग टिकट बुक करने में करें।

क्रोम या मोजिला ही यूज करें
टिकट बुक करने के लिए हमेशा फास्ट इंटरनेट ब्राउजर ही यूज करें। इसके लिए क्रोम या मोजिला में से किसी एक को चुनें। इंटरनेट एक्सप्लोरर या ओपेरा का इस्‍तेमाल नहीं करें। स्लो ब्राउजर होने से भी टिकट मिलने का चांस कम हो जाता है।

ऐड ब्‍लॉकर्स
आईआरसीटीसी की वेबसाइट तत्‍काल टिकट बुक करने के समय काफी लेट से खुलती है। इसकी वजह सर्वर पर बहुत ज्‍यादा लोड होता है। इसकी दूसरी वजह इस साइट पर चलने वाले विज्ञापन भी हैं। जब आप साइट खोलते हैं तो विज्ञापन डिस्प्ले होने के चक्‍कर में काफी टाइम बर्बाद हो जाता है। इससे बचने के लिए ऐड ब्‍लॉकर्स जरूर डाउनलोड कर लें। यह आपके ब्राउजर पर ऐड को डिस्प्ले नहीं होने देगा, जिससे साइट तेजी से काम करेगी।

ब्राउजर से इमेज को डिसेबल करें
इमेज की वजह से बैंडविड्थ की अधिक खपत होती है और यह आईआरसीटीसी की साइट के प्रोसेस को धीमा भी करती है। साइट का प्रोसेस बढ़ाने के लिए ब्राउजर से इमेज लोड को डिसेबल कर दें। यह ऑप्शन आपको ब्राउजर की सेटिंग में मिल जाएगा। इमेज डिसेबल कर देने से आईआरसीटीसी साइट की स्‍पीड बढ़ जाएगी।

एक साथ दो अकाउंट का करें इस्‍तेमाल
तत्‍काल टिकट लेने के लिए एक साथ दो अकाउंट का यूज करें। एक ही कम्प्यूटर पर दो ब्राउजर खोल लें और दो आईडी से लॉग-इन करें। इससे टिकट मिलने का चांस बढ़ जाएगा। कभी भी एक आईडी को दो ब्राउजर पर एक ही समय में इस्‍तेमाल न करें। ऐसा करने से आप खुद व खुद लॉग आउट हो जाएंगे।

आईआरसीटीसी मास्‍टर लिस्‍ट
आरसीटीसी की साइट पर लॉग-इन करने के बाद अपने प्रोफाइल मेन्‍यू में जाकर मास्‍टर लिस्ट पर क्लिक करें। इसमें जितने लोग का टिकट बुक करना है, उनका डिटेल भर दें। इसके साथ उनकी आईडी भी दे सकते हैं। इससे आपको टिकट लेने के समय उनका ब्योरा भरने में समय नहीं लगेगी।

क्रोम पर तत्‍काल टिकट नाउ डाउनलोड करें
क्रोम ब्राउजर पर तत्‍काल टिकट नाउ (Tatkal Ticket Now) को डाउन लोड कर लें। इसमें आप टिकट लेने वाले की सारी डिटेल 10 AM से पहले भर सकते हैं। फिर जब आप पेमेंट करेंगे तो री-प्लान बटन पर क्लिक करना होगा। इससे डाटा आईआरसीटीसी के टिकट फर्म में अपलोड हो जाएंगे।

आईडी तैयार रखें
तत्‍काल टिकट लेने में आपको एक आईडी प्रमाण पत्र का नंबर देना होता है। टिकट बुक करने से पहले इसके नंबर को लिखकर रख लें। इससे टिकट बुक करते समय आपको पर्स या दूसरी चीजों में अपनी आईडी नहीं खोजनी होगी।

फास्ट पेमेंट गेटवे का इस्‍तेमाल करें
तत्‍काल ऑनलाइन टिकट बुक करने में फास्ट पेमेंट गेटवे का इस्‍तेमाल करें। यह जान लें कि क्रेडिट, डेबिट या दूसरे कैश कार्ड से बेहतर ऑनलाइन बैंकिंग होती है। इसका प्रोसेस इन सभी से तेज होता है। इसका इस्‍तेमाल कर आप समय की बचत कर सकते हैं और टिकट ले सकते हैं।

Wednesday, 2 December 2015

महिलाएं घर बैठे शुरू कर सकती हैं ये 7 काम, पहले महीने से होने लगेगी इनकम.

महिलाएं घर बैठे शुरू कर सकती हैं ये 7 काम, पहले महीने से होने लगेगी इनकम

 परिवार चलाने का खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर बड़े शहरों में। ज्यादातर परिवारों में अकेले पुरुष की कमाई से खर्च चलाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में नॉन वर्किंग महिलाएं घर पर ही पार्ट टाइम काम करके इनकम शुरू कर सकती हैं। इससे परिवार को आर्थिक सहारा मिल जाएगा और दूसरा आपकी एजूकेशन का सही इस्तेमाल हो जाएगा। ऐसे ही तरीके, जिससे महिलाएं घर बैठे कमाई कर सकती हैं।

1. हॉबी क्‍लासेस
आपको पेंटिंग करने, गिटार बजाने जैसी कोई भी हॉबी रही है तो आप दूसरों को सिखाकर अपने लिए इनकम का सोर्स शुरू कर सकती हैं। हॉबी क्लासेज को पिछले कुछ सालों में तेजी से मान्यता मिली है। घर पर ट्यूशन लेने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में यह आपके लिए बेहतर इनकम का जरिया हो सकता है। इससे एक महीने में आप 25 हजार रुपए तक की कमाई कर सकती हैं। आपको रोजाना ट्यूशन देने की भी जरूरत नहीं है। हफ्ते में आप सिर्फ तीन से चार क्लास भी ले सकती हैं। इसके लिए प्रति व्यक्ति 1000 रुपए या उससे अधिक फीस मिल जाती है।

2. कंसल्टेंसी
किसी भी इंडस्ट्री में एक अच्छे आइडिया की जरूरत होती है। यदि आपने कोई प्रोफेशन डिग्री ली है, लेकिन आप हाउसवाइफ के रूप में रह रही हैं तो आप कंसल्टेंसी का काम शुरू कर सकती हैं। इसके लिए आप खुद के नेटवर्क में अन्य प्रोफेशनल्स को भी जोड़ सकती हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बड़े इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। एक छोटा कमरा भी आपके ऑफिस के रूप में तब्दील हो सकता है।

3. फ्रीलांसिंग राइटिंग
जरूरी नहीं किसी दफ्तर में आठ घंटे की नौकरी करने के बाद ही पैसा कमाया जाए। अगर आपके अंदर लिखने-पढ़ने का हुनर छुपा है तो उसे बाहर निकालें। इन हुनर के जरिए भी आप घर बैठे कमाई कर सकती हैं। आप किसी मैग्जीन, अखबार के लिए घर बैठकर आर्टिकल लिख सकती हैं। कई पत्रिका और अखबार सिटीजन जर्नलिस्ट कैटेगरी में आम लोगों को मौका देते हैं कि वो उनके लिए आर्टिकल्स लिखें। इसके लिए प्रति आर्टिकल 200 रुपए तक चार्ज किया जाता है। हालांकि, हर जगह के लिहाज से ये चार्ज अलग हो सकता है, लेकिन इससे आपकी कमाई होने लगेगी।

4. फिटनेस सेंटर और योगा सेंटर
फिटनेस सेंटर शुरू करने में भी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। बस आपको फिटनेस की जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा, योग इंस्ट्रक्टर बनकर भी आप मोटी कमाई कर सकती हैं। दोनों ही तरह के बिजनेस के लिए आप या तो किराए पर जगह ले सकती हैं, या आपके पास खुद ही जगह है, तो यह और भी बेहतर होगा। लगातार बढ़ती बीमारियों और बढ़ते हेल्थ इश्यूज की वजह से यह बेहतर मुनाफे वाले बिजनेस हैं।

5. ऑनलाइन सर्वे जॉब
बदलते समय के साथ ऑनलाइन सर्वे जॉब में लोगों की डिमांड पहले की अपेक्षा काफी बढ़ी है। ऐसे में आप ऑनलाइन सर्वे में थोड़ा समय देकर घर बैठे अच्छी इनकम कर सकती हैं। ज्यादातर कंपनियां आपको मौका देती हैं कि उनके प्रोड्क्टस के लिए आप लोगों के प्रिव्यू लें और पब्लिक डिमांड के मुताबिक सर्विस डिलिवरी की बारीकियां बताएं। सर्वे करके कंपनी को देने की एवज में आपको अच्छी-खासी रकम मिल सकती है। यह काम आप कहीं से भी कर सकते हैं। इसके लिए किसी कंपनी के ऑफिस जाने की भी जरूरत नहीं। आप सिर्फ ऑनलाइन उनसे संपर्क करके उनके लिए काम करना शुरू कर सकती हैं।

6. कुकिंग करियर
खाना बनाने को हमेशा ही किसी काम की गिनती में नहीं रखा जाता लेकिन टेस्टी खाना खाए बिना किसी का काम भी नहीं चलता। ऐसे में आपके पास खाना बनाकर दूसरों को खिलाने का बेस्ट ऑप्शन है। यानी, आप घर बैठे टिफिन सिस्टम शुरू कर सकती हैं, जो आपको अच्छी इनकम का मौका देता है।

7. मेकअप एंड ब्‍यूटी
आज के दौर में मेकअप एंड ब्‍यूटिशियन बिजनेस को महिलाओं ने सबसे ज्‍यादा रोजगार के तौर पर अपनाया है। शुरुआत एक छोटे से ब्‍यूटी पार्लर से की जा सकती है। भविष्य में आप इस बिजनेस को आगे भी बढ़ा सकती हैं। इसके लिए जरूरी नहीं कि आपके पास शॉप या अलग से कोई जगह हो। आप घर बैठे भी इसकी शुरुआत कर सकती हैं।