
आमतौर पर रेलवे का कन्फर्म टिकट मिलना बहुत ही मुश्किल होता है। ऐसे में अधिकांश लोग तत्काल के भरोसे ही यात्रा की प्लानिंग करते हैं। लेकिन जब तत्काल टिकट भी नहीं मिलता है, तो उन्हें बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। फिर उनके पास बुकिंग एजेंट या वेटिंग टिकट का सहारा ही बचता है। लेकिन इससे भी उन्हें शायद ही कोई राहत मिलती है।आज हम आपको तत्काल में कन्फर्म टिकट लेने के लिए बेस्ट टिप्स दे रहे हैं। नीचे दिए हुए तरीकों का इस्तेमाल करने से आपको कन्फर्म टिकट मिलने का चांस बढ़ जाएगा।
पसर्नल नेट कनेक्शन से बुक करें टिकट
ऑनलाइन टिकट हमेशा होम कनेक्शन से बुक करने का प्रयास करें। आईआरसीटीसी एक आईपी एड्रेस से दो टिकट बुक करने की अनुमति देता है। ऐसे में अगर, आप ऑफिस से टिकट बुक कर रहे हैं तो हो सकता है कि कोई आपका साथी भी उसी समय टिकट बुक कर रहा हो। ऐसे में आपको टिकट मिलने का चांस कम हो जाएगा, क्योंकि एक आईपी एड्रेस से एक समय में दो टिकट ही बुक किए जा सकते हैं।
आईआरसीटीसी की साइट पर समय से पहले लॉग इन करें
ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की साइट पर समय से पहले लॉग इन कर लें। आईआरसीटीसी से तत्काल टिकट 10 बजे से शुरू होता है तो आप 9:55 में लॉग इन कर लेना आपके लिए सुरक्षित रहेगा। अपने प्रोफाइल को एक्टिवेट रखने के लिए माई प्रोफाइल पर क्लिक करते रहें। जैसे ही घड़ी की सूई 9:58 पर जाए, वैसे ही प्लान माई ट्रेवल पेज पर क्लिक कर यात्रा का ब्योरा भर दें। और 10 बजते ही समिट बटन पर क्लिक कर लें। अगर, आप ऐसा करते हैं तो टिकट मिलने का चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
फास्ट इंटरनेट कनेक्शन
रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग में नेट की स्पीड की बहुत ही अहम भूमिका होती है। जब भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने बैठें तो सबसे पहले नेट की स्पीड चेक कर लें। ऐसे नेट कनेक्शन से टिकट बुकिंग न करें, जिसकी स्पीड बहुत ही स्लो हो। नेट की स्पीड स्लो होने से पूरा प्रोसेस धीमा हो जाएगा, जिससे टिकट मिलने का चांस बहुत कम हो जाएगा। इसलिए हमेशा ब्रॉड बैंड कनेक्शन का ही उपयोग टिकट बुक करने में करें।
क्रोम या मोजिला ही यूज करें
टिकट बुक करने के लिए हमेशा फास्ट इंटरनेट ब्राउजर ही यूज करें। इसके लिए क्रोम या मोजिला में से किसी एक को चुनें। इंटरनेट एक्सप्लोरर या ओपेरा का इस्तेमाल नहीं करें। स्लो ब्राउजर होने से भी टिकट मिलने का चांस कम हो जाता है।
ऐड ब्लॉकर्स
आईआरसीटीसी की वेबसाइट तत्काल टिकट बुक करने के समय काफी लेट से खुलती है। इसकी वजह सर्वर पर बहुत ज्यादा लोड होता है। इसकी दूसरी वजह इस साइट पर चलने वाले विज्ञापन भी हैं। जब आप साइट खोलते हैं तो विज्ञापन डिस्प्ले होने के चक्कर में काफी टाइम बर्बाद हो जाता है। इससे बचने के लिए ऐड ब्लॉकर्स जरूर डाउनलोड कर लें। यह आपके ब्राउजर पर ऐड को डिस्प्ले नहीं होने देगा, जिससे साइट तेजी से काम करेगी।
ब्राउजर से इमेज को डिसेबल करें
इमेज की वजह से बैंडविड्थ की अधिक खपत होती है और यह आईआरसीटीसी की साइट के प्रोसेस को धीमा भी करती है। साइट का प्रोसेस बढ़ाने के लिए ब्राउजर से इमेज लोड को डिसेबल कर दें। यह ऑप्शन आपको ब्राउजर की सेटिंग में मिल जाएगा। इमेज डिसेबल कर देने से आईआरसीटीसी साइट की स्पीड बढ़ जाएगी।
एक साथ दो अकाउंट का करें इस्तेमाल
तत्काल टिकट लेने के लिए एक साथ दो अकाउंट का यूज करें। एक ही कम्प्यूटर पर दो ब्राउजर खोल लें और दो आईडी से लॉग-इन करें। इससे टिकट मिलने का चांस बढ़ जाएगा। कभी भी एक आईडी को दो ब्राउजर पर एक ही समय में इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से आप खुद व खुद लॉग आउट हो जाएंगे।
आईआरसीटीसी मास्टर लिस्ट
आरसीटीसी की साइट पर लॉग-इन करने के बाद अपने प्रोफाइल मेन्यू में जाकर मास्टर लिस्ट पर क्लिक करें। इसमें जितने लोग का टिकट बुक करना है, उनका डिटेल भर दें। इसके साथ उनकी आईडी भी दे सकते हैं। इससे आपको टिकट लेने के समय उनका ब्योरा भरने में समय नहीं लगेगी।
क्रोम पर तत्काल टिकट नाउ डाउनलोड करें
क्रोम ब्राउजर पर तत्काल टिकट नाउ (Tatkal Ticket Now) को डाउन लोड कर लें। इसमें आप टिकट लेने वाले की सारी डिटेल 10 AM से पहले भर सकते हैं। फिर जब आप पेमेंट करेंगे तो री-प्लान बटन पर क्लिक करना होगा। इससे डाटा आईआरसीटीसी के टिकट फर्म में अपलोड हो जाएंगे।
आईडी तैयार रखें
तत्काल टिकट लेने में आपको एक आईडी प्रमाण पत्र का नंबर देना होता है। टिकट बुक करने से पहले इसके नंबर को लिखकर रख लें। इससे टिकट बुक करते समय आपको पर्स या दूसरी चीजों में अपनी आईडी नहीं खोजनी होगी।
फास्ट पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करें
तत्काल ऑनलाइन टिकट बुक करने में फास्ट पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करें। यह जान लें कि क्रेडिट, डेबिट या दूसरे कैश कार्ड से बेहतर ऑनलाइन बैंकिंग होती है। इसका प्रोसेस इन सभी से तेज होता है। इसका इस्तेमाल कर आप समय की बचत कर सकते हैं और टिकट ले सकते हैं।