
यदि आप भी नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो इन शहरों का रुख कर सकते हैं। भारत सरकार की जनगणना के मुताबिक, दक्षिण भारत के शहरों में नौकरी जल्दी और आसानी से मिलती है। भारत सरकार के लेबर डिपार्टमेंट की ओर से 506 शहरों पर किए गए सर्वे के मुताबिक, तिरुपुर, शांतिपुर जैसे छोटे शहरों में नौकरी के ज्यादा मौके हैं। सर्वे के मुताबिक, बड़े शहरों के मुकाबले यहां तेजी से नौकरियों के अवसर बढ़ रहे हैं।
तिरुपुर
देश में टेक्सटाइल इंडस्ट्री नौकरी देने वाले सेक्टर में दूसरे नंबर पर आती है। तमिलनाडु के तिरुपुर में सबसे ज्यादा नौकरियों के मौके हैं। नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए तिरुपुर सबसे बेस्ट शहर है। यहां स्किल्ड और अनस्किल्ड लेबर के लिए टेक्सटाइल सेक्टर में नौकरी आसानी से मिल जाती है। तिरुपुर टेक्सटाइल और निटवेयर का बड़ा हब है। यहां से देश का 90 फीसदी कॉटन निट वेयर एक्सपोर्ट होता है।
शांतिपुर
पश्चिम बंगाल के इस छोटे कस्बे को हाल में ही शहर का दर्जा मिला है। शांतिपुर हैंडलूम साड़ियों के लिए फेमस है। यहां कि शांतिपुरी साड़ी मशहूर है। हैंडलूम के अलावा शांतिपुर टेक्सटाइल बेल्ट के तौर पर भी उभर रहा है। शांतिपुर लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
इरोड
तमिलनाडु का इरोड टेक्सटाइल और एग्रीक्लचर का बड़ा हब है। यहां हल्दी, हैंडलूम और निटवेयर का प्रोडक्शन सबसे ज्यादा होता है। इरोड में सबसे ज्यादा नौकरी टेक्सटाइल, हल्दी और ऑयल इंडस्ट्री में है। यहां करीब 68.83% वर्क फोर्स इन्हीं तीन इडस्ट्री से जुड़ी हुई है। इरोड को ‘येलो सिटी’ भी कहा जाता है।
राजापलयम
तमिलनाडु के मदुरै से 85 किलोमीटर दूर राजापलयम भी टेक्सटाइल सेक्टर के बड़े केंद्र के तौर पर उभर रहा है। यह शहर अपने टूरिस्ट स्पॉट के लिए भी फेमस है। इस शहर की इकोनॉमी टेक्सटाइल, स्पिनिंग मिल्स और कॉटन वेविंग मिल्स पर निर्भर करती है।
मंगलागिरी
गुंटूर का मंगलागिरी शहर आंध्र प्रदेश राज्य का बड़ा टेक्सटाइल हब है। यहां लाखों की संख्या में लोगों को रोजगार मिला हुआ है। यहां टेक्सटाइल, फर्टिलाइजर, रबड़, सीमेंट इंडस्ट्री है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर है। यहां सरकार ने भी नौकरी के मौके बढ़ाने के लिए कारोबारी माहौल को बेहतर बनाया है।
बिहार, यूपी और जम्मू-कश्मीर में कम हैं नौकरी के मौके
बिहार, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के शहर सबसे कम नौकरी देने वाले शहरों की गिनती में शामिल है। इसमें बिहार के 6 शहर, यूपी के 3 शहर और जम्मू-कश्मीर का अनंतनाग शामिल है। यहां की आबादी के महज 20 फीसदी लोगों के पास रेग्युलर रोजगार है।